News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: BHU छात्रावास में दो छात्रों को बंधक बनाकर लूटपाट, आठ पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी: BHU छात्रावास में दो छात्रों को बंधक बनाकर लूटपाट, आठ पर दर्ज हुई FIR

बीएचयू के बिड़ला छात्रावास में गुरुवार को दो छात्रों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया और उनसे लूटपाट की गई, पुलिस ने आठ नामजद पर केस दर्ज किया है।

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बिड़ला छात्रावास में गुरुवार को दो छात्रों को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई करने और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रों में खोजवा निवासी कौशिक गुप्ता और चुनार (मिर्जापुर) निवासी आर्यन सिंह शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। भेलूपुर थाना पुलिस ने घटना में आठ नामजद समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित कौशिक गुप्ता के अनुसार, वह अपने मित्र आर्यन सिंह के साथ न्यू विश्वनाथ मंदिर जा रहा था। जैसे ही दोनों बिड़ला छात्रावास के पास पहुंचे, वहां मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इसी दौरान दूसरी ओर से दीपक सिंह, अंश गोस्वामी, प्रियांशु प्रियम, आशीर्वाद वर्मा, आदि श्रीवास्तव, शुभम सिंह और कुछ अन्य युवक पहुंचे और अचानक दोनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से पीटकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हमले के बाद दोनों छात्रों को छात्रावास के कमरा नंबर 119 में ले जाकर करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान वहां मौजूद तीन अन्य छात्रों ने भी मारपीट की। आर्यन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि कौशिक गुप्ता की एक अंगुली टूट गई। आरोपियों ने आर्यन सिंह की 5800 रुपये की घड़ी और 2400 रुपये नकद भी लूट लिए।

सूचना मिलते ही भेलूपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद और अज्ञात आरोपियों पर मारपीट, जानलेवा हमला, अपहरण और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

बीएचयू परिसर में हुई इस घटना ने छात्रों में भय और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS