वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के जर्मन भाषा विभाग के दस छात्र-छात्राएं जर्मनी में प्रशिक्षण और नौकरी के अवसरों के लिए रवाना होंगे। इन विद्यार्थियों को जर्मनी के मैकडोनाल्ड्स कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा, जहां उन्हें ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड और मुफ्त आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
जर्मनी जाने वाले छात्रों में मेघा, आलोक और निहारिका दो महीने के लिए प्रशिक्षण लेंगे, जबकि शेषन, साक्षी, हर्ष और चारू आठ महीने तक वहां कार्य करेंगे। अनुज, सेजल और सतीश स्थायी तौर पर जर्मनी में रहकर काम करेंगे। सभी को उनके काम के घंटे के अनुसार वेतन दिया जाएगा और ट्रेनिंग सेशन भी वहां आयोजित होंगे।
बीएचयू में जर्मन भाषा के लिए उच्च रुचि देखी गई है। यूजी में चार राउंड की नियमित काउंसलिंग के बाद सभी 30 सीटें भर गई थीं, जबकि एमए के लिए मॉप अप राउंड से पहले केवल 8-10 सीटें खाली थीं। विश्वविद्यालय में जर्मन यूजी के 30 और पीजी के 20 सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि, अन्य भाषाओं में 50 से 70 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं।
जर्मन विभाग की डॉ. ज्योति शर्मा ने बताया कि यूरोप के कई देशों में जर्मन भाषा बोली जाती है और इसलिए इसमें रुचि बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि एनईपी के तहत अब जर्मन मेजर के साथ-साथ माइनर विषय के रूप में भी उपलब्ध है। डॉ. ज्योति शर्मा ने यह भी साझा किया कि तीन दिन पहले बीएचयू में जेंडर-विशेष संवाद पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी। इसमें कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी समेत देश भर के विशेषज्ञों ने वर्तमान शैक्षणिक और सामाजिक परिदृश्य में जर्मन भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस पहल से न केवल छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा, बल्कि उनकी पेशेवर दक्षता और भाषा कौशल में भी सुधार होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा देंगे और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए उन्हें तैयार करेंगे।
बीएचयू के दस छात्र जर्मनी में करेंगे प्रशिक्षण और नौकरी, मैकडोनाल्ड्स में मिलेगा मौका

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दस छात्र जर्मनी में मैकडोनाल्ड्स में प्रशिक्षण और नौकरी के लिए रवाना होंगे, मुफ्त आवास व स्टाइपेंड मिलेगा।
Category: uttar pradesh varanasi education
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गंगा में नौका संचालन का फैसला पलटा, 25 सितंबर को होगा अगला निरीक्षण
घाटों की खराब स्थिति व सुरक्षा कारणों से वाराणसी में गंगा नौका संचालन का निर्णय वापस, 25 सितंबर को होगा पुनः निरीक्षण।
BY : Shriti Chatterjee | 23 Sep 2025, 01:55 PM
-
गाजीपुर में हीटर से खाना बनाते समय महिला को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित
गाजीपुर के फरीदनपुर में मंगलवार सुबह हीटर से करंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, ग्रामीणों ने विद्युत सुरक्षा पर जोर दिया।
BY : Shriti Chatterjee | 23 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी में बिना अनुमति धार्मिक जुलूस, पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज की
वाराणसी के सिगरा में बिना अनुमति 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर लेकर जुलूस निकालने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
BY : Garima Mishra | 23 Sep 2025, 01:49 PM
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार, ग्रामीणों ने बच्चों के स्वास्थ्य पर चिंता जताई
वाराणसी के हरिहर कला प्राथमिक विद्यालय में गंदगी के ढेर, बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा; ग्रामीणों ने तत्काल सफाई की मांग की।
BY : Shriti Chatterjee | 23 Sep 2025, 12:54 PM
-
वाराणसी: मिर्जामुराद के गौर गांव में जल संकट, पाइपलाइन फटने से आपूर्ति ठप
वाराणसी के मिर्जामुराद के गौर गांव में पाइपलाइन फटने से दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 23 Sep 2025, 12:52 PM