वाराणसी: रामनगर/भारतीय जनता पार्टी, रामनगर मण्डल अंतर्गत रामपुर शक्ति केंद्र पर आज एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के समर्पित बूथ अध्यक्षों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह बैठक शक्ति केंद्र संयोजक श्री छोटू पाल जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद श्री राजेंद्र शंकर सिंह पटेल। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन की ताकत को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री पटेल ने आगामी 29 जून को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की और सभी बूथ अध्यक्षों से समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
विशेष रूप से यह तय किया गया कि 29 जून को ‘बलिदान दिवस’ के अवसर पर देश के महान विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कदम के तहत, हर बूथ पर कम से कम 10 वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे सामाजिक जागरूकता और हरित परिवेश की ओर एक सार्थक संदेश दिया जा सके।
बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी छोटू पाल ने सभी उपस्थित बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और सामूहिक श्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।
इस बैठक में संतराम मौर्य, विशाल आनंद टीटू, पंकज कुमार बारी, उमेश सेठ, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, राजू पटेल, गोपाल समेत अनेक बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक ने संगठनात्मक एकजुटता का परिचय देते हुए यह संकेत दिया कि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर से राष्ट्रहित और जनसेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि आगामी दिनों में तय कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा, अनुशासन और जन सहभागिता के साथ सफल बनाया जाएगा, जिससे पार्टी की जड़ें और अधिक मजबूत हों और समाज में सकारात्मक बदलाव की लहर बहती रहे।
वाराणसी: भाजपा की बूथ अध्यक्ष बैठक सम्पन्न, मन की बात और वृक्षारोपण कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

रामनगर में भाजपा की रामपुर शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्षों की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, 'मन की बात' और वृक्षारोपण कार्यक्रमों की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।
Category: uttar pradesh politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
