वाराणसी: रामनगर/भारतीय जनता पार्टी, रामनगर मण्डल अंतर्गत रामपुर शक्ति केंद्र पर आज एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के समर्पित बूथ अध्यक्षों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह बैठक शक्ति केंद्र संयोजक श्री छोटू पाल जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद श्री राजेंद्र शंकर सिंह पटेल। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन की ताकत को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री पटेल ने आगामी 29 जून को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की और सभी बूथ अध्यक्षों से समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
विशेष रूप से यह तय किया गया कि 29 जून को ‘बलिदान दिवस’ के अवसर पर देश के महान विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कदम के तहत, हर बूथ पर कम से कम 10 वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे सामाजिक जागरूकता और हरित परिवेश की ओर एक सार्थक संदेश दिया जा सके।
बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी छोटू पाल ने सभी उपस्थित बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और सामूहिक श्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।
इस बैठक में संतराम मौर्य, विशाल आनंद टीटू, पंकज कुमार बारी, उमेश सेठ, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, राजू पटेल, गोपाल समेत अनेक बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक ने संगठनात्मक एकजुटता का परिचय देते हुए यह संकेत दिया कि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर से राष्ट्रहित और जनसेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि आगामी दिनों में तय कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा, अनुशासन और जन सहभागिता के साथ सफल बनाया जाएगा, जिससे पार्टी की जड़ें और अधिक मजबूत हों और समाज में सकारात्मक बदलाव की लहर बहती रहे।
वाराणसी: भाजपा की बूथ अध्यक्ष बैठक सम्पन्न, मन की बात और वृक्षारोपण कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

रामनगर में भाजपा की रामपुर शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्षों की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, 'मन की बात' और वृक्षारोपण कार्यक्रमों की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।
Category: uttar pradesh news political news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गोलगड्डा तिराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वसूली करते हुए, वीडियो हुआ वायरल
वाराणसी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा कथित वसूली का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं, यह घटना यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jul 2025, 10:20 AM
-
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता
गुरुवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता पर था, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jul 2025, 09:46 AM
-
उर्फी जावेद: लखनऊ से मुंबई तक का सफर, विवादों से आगे फैशन की नई परिभाषा
लखनऊ में जन्मी उर्फी जावेद ने मुंबई में अपने फैशन सेंस से तहलका मचा दिया है, वह टीवी धारावाहिकों से लेकर सोशल मीडिया तक, अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Jul 2025, 11:13 PM
-
लखनऊ: इंदिरा नगर में AC सर्विस के बहाने घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला व लूटपाट
लखनऊ के इंदिरा नगर में दो अज्ञात बदमाशों ने AC सर्विस के बहाने एक घर में घुसकर लूटपाट की और महिला पर जानलेवा हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Jul 2025, 11:08 PM
-
वाराणसी: रामनगर/पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गौ तस्कर मोहम्मद लादेन गिरफ्तार
रामनगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर मोहम्मद लादेन को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया, लादेन 26 जून 2025 को भंडाफोड़ किए गए तस्करी गिरोह का सक्रिय सदस्य है.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Jul 2025, 09:41 PM
-
वाराणसी: माँ के आंचल सी छांव, रामनगर में वृक्षारोपण को मिली नई पहचान
रामनगर में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण किया, यह कार्यक्रम पीएम मोदी के आह्वान पर किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Jul 2025, 05:27 PM
-
गाजीपुर : जंगीपुर पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार की तलाशी जारी
गाजीपुर के जंगीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया, जो गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Jul 2025, 04:57 PM