मिर्जापुर: शहर में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब अधिवक्ता एवं भाजपा नगर मंडल पश्चिमी के महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में पुलिस दरोगा द्वारा अभद्रता और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया। घटना के विरोध में भाजपा नेताओं ने कटरा कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर भारी बारिश के बावजूद धरना जारी रहा, जिससे शहर में देर तक सियासी हलचल बनी रही।
घटना के संबंध में कृष्ण कुमार सिंह, जो नारघाट के निवासी हैं, ने बताया कि वह पंजाब एंड सिंध बैंक में किसी निजी कार्य से पहुंचे थे। उसी समय दरोगा सुनील कुमार राय बैंक चेकिंग के लिए वहां मौजूद थे। बातचीत के दौरान दरोगा ने उन्हें एक कार्यक्रम में देखने का जिक्र किया, जिस पर कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि उस कार्यक्रम में केवल एमएलसी के साथ सिपाही रहते हैं, दरोगा नहीं। इसी बीच पहचान को लेकर दोनों में हल्की नोकझोंक हुई। इसके बाद कृष्ण कुमार सिंह बैंक के काउंटर पर काम करने चले गए।
आरोप है कि इसी बात से नाराज दरोगा सुनील कुमार राय ने न केवल उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि उठक-बैठक करने का दबाव भी डाला। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दरोगा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौज करते हुए थाने ले आए। कृष्ण कुमार सिंह का आरोप है कि थाने में अपराधियों के साथ उन्हें बैठाया गया तथा उनका मोबाइल फोन, पर्स और बेल्ट जमा करा दिया गया। इतना ही नहीं, परिवार से बात करने तक की अनुमति नहीं दी गई। यह पूरी घटना बैंक के कैमरे में रिकॉर्ड भी हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में भाजपा नेता कटरा कोतवाली पहुंचकर धरने पर बैठ गए। धरने में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। बारिश के बावजूद धरना स्थल पर जुटे कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
धरने के दौरान माहौल को शांत करने के लिए एएसपी सिटी नितेश सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। हालांकि, भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि जब तक आरोपी दरोगा पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। आखिरकार एसएसपी सोमेन बर्मा ने हस्तक्षेप किया और आरोपी दरोगा सुनील कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके बाद करीब दो घंटे चले धरने का समापन हुआ।
धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन को सख्त चेतावनी भी दी। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली ने कहा, "अगर वर्दी में रहकर गुंडई करनी है तो पुलिसकर्मी वर्दी उतार दें। कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" वहीं, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि केवल निलंबन ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो आंदोलन और उग्र हो सकता था। अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस पूरे मामले की जांच में आगे क्या कदम उठाता है।
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना

मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
Category: uttar pradesh mirzapur politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: 1 से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 09:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM
-
वाराणसी: सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर वाराणसी में अधिवक्ताओं की सुरक्षा व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:44 PM