News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: अमित शाह के काशी दौरे की तैयारियां, भव्य स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

वाराणसी: अमित शाह के काशी दौरे की तैयारियां, भव्य स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय काशी दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं, 23 जून को बाबतपुर एयरपोर्ट से ताज होटल तक भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसमें पुष्पवर्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

वाराणसी: केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह के आगामी दो दिवसीय काशी प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। 23 जून की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनके आगमन से लेकर नदेसर स्थित ताज होटल तक का मार्ग स्वागत-स्थलों में तब्दील हो जाएगा। इस दौरान काशी की सांस्कृतिक परंपरा और जनभागीदारी के साथ गृह मंत्री का अभिनंदन भव्य पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़े और शंखनाद के माध्यम से किया जाएगा।

काशी क्षेत्रीय कार्यालय गुलाबबाग में शनिवार को आयोजित एक अहम बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि अमित शाह 23 जून की शाम 5 बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह सीधे कालभैरव मंदिर जाएंगे। दर्शन-पूजन के उपरांत वह नदेसर स्थित ताज होटल में विश्राम हेतु प्रस्थान करेंगे। उनके इस मार्ग पर भाजपा ने 11 विशिष्ट स्वागत बिंदु तय किए हैं, जहां हर जगह पुष्पवर्षा, डमरू दल, शंखध्वनि, ढोल-नगाड़े और पारंपरिक अंदाज़ में भव्य स्वागत किया जाएगा।

इन स्वागत स्थलों पर पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी समुदाय, बुद्धिजीवी वर्ग, आम नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, जिससे यह स्वागत एक जनउत्सव का रूप ले सके। काशी की पहचान रही सांस्कृतिक जीवंतता इस कार्यक्रम में विशेष रूप से दिखेगी।

तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी धर्मेंद्र राय, तथा कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह दौरा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव का भी प्रतीक होगा। गृहमंत्री का यह प्रवास काशी के लिए गौरव का क्षण माना जा रहा है। काशीवासियों में भी उनके स्वागत को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सभी स्वागत बिंदुओं पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी तय कर दी गई है, जिससे व्यवस्था सुदृढ़ और व्यवस्थित बनी रहे।

बताया गया है कि गृह मंत्री शाह इस प्रवास के दौरान विभिन्न संगठन प्रतिनिधियों से भी संवाद कर सकते हैं। हालांकि उनकी पूरी यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम अभी पार्टी स्तर पर गोपनीय रखा गया है, मगर स्वागत की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह से जारी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी सतर्क है और संभावित भीड़ को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

भाजपा पदाधिकारियों का मानना है कि अमित शाह का यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगा और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की दिशा को भी मजबूती देगा। पार्टी इसे संगठनात्मक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण मान रही है। वहीं, काशी की जनता एक बार फिर ऐतिहासिक मेहमाननवाज़ी की भूमिका में तैयार नजर आ रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS