News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर-भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के दो विकास कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर-भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के दो विकास कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी के रामनगर में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, साथ ही संगठन की बैठक भी हुई

वाराणसी: रामनगर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक और विकास कार्यक्रम के तहत वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में नगर के 300 मीटर और 180 मीटर लंबे इंटरलाकिंग मार्ग का निर्माण शामिल है। यह कार्यक्षेत्र न केवल स्थानीय जनता की सुविधा को बढ़ाएगा बल्कि क्षेत्र की सुंदरता और बुनियादी ढांचे को भी नई दिशा देगा।

इस मौके पर भाजपा रामनगर मंडल कार्यकारिणी की बैठक मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं श्रीमती सिंह ने की। बैठक में मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रहरि ने संगठन की आगामी कार्ययोजना और जनता तक पहुंचने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन का मूल मंत्र जनता से सीधे जुड़ना है और पार्टी लगातार यही प्रयास कर रही है कि हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचे।

जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री प्रदीप अग्रहरि ने कहा,"भाजपा सरकार की नीति ही हर तबके के लोगों तक पहुंचने की है। पार्टी का एक ही संकल्प है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। यही वजह है कि आज आम नागरिक से लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा पर भरोसा कर रहा है। रामनगर में बड़ी संख्या में हमारे बिहार के भाई-बहन, माताएं और परिजन निवास करते हैं। उनसे भी लगातार यही संदेश मिल रहा है कि देश और राज्य का वास्तविक विकास केवल भाजपा शासन में ही संभव है। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत निश्चित है और जनता का समर्थन हमारी सबसे बड़ी ताकत है।"

अग्रहरि ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व शैली ने यह साबित कर दिया है कि ईमानदार नीयत और साफ-सुथरे प्रशासन से ही जनता को विश्वास दिलाया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं, ताकि कोई भी नागरिक विकास की मुख्यधारा से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रमुख अतिथियों में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सुश्री आशा गुप्ता, भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र शंकर सिंह पटेल, संतोष द्विवेदी, मंडल महामंत्री रितेश पाल, मंडल उपाध्यक्ष गौरव मोदनवाल, राघवेंद्र मिश्रा, भैयालाल सोनकर, विनोद पटेल, श्रीमती कंचन निषाद, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती इंदु सिंह, विवेक मिश्रा, जय सिंह चौहान, राजेश केशरी और छेदी सेठ सहित अनेक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

जब हमारे संवाददाता ने वहां के स्थानीय लोगों से बात की तो उनलोगों का कहना है, कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और नागरिकों को दैनिक जीवन में काफी सुविधा मिलेगी। भाजपा नेताओं ने भी विश्वास जताया कि संगठन इसी प्रकार सेवा और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS