News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो-ट्रक की टक्कर में दंपती समेत तीन की मौत

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो-ट्रक की टक्कर में दंपती समेत तीन की मौत

जौनपुर के रामपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की खड़े ट्रक से भिड़ंत में दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, तीन गंभीर घायल।

जौनपुर: रामपुर क्षेत्र के यादव नगर तिराहे के पास रविवार सुबह उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोग बुरी तरह फंस गए। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि दो को भदोही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों में अंबेडकरनगर जनपद के आलोक (38) निवासी ग्राम पाली पट्टी, फूला देवी (70) निवासी जयनपुर तथा गुड़िया वर्मा (32) निवासी पाली शामिल हैं। बताया गया कि सभी लोग अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव के एक ही परिवार से थे। हादसे में घायल अभिराट (20), मंजू वर्मा (40) और सुभाष वर्मा (30) भी इसी परिवार के सदस्य हैं।

परिवार के लोगों के मुताबिक, वे शनिवार को विंध्याचल स्थित विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। देर रात के सफर के बाद जैसे ही बोलेरो सुबह जौनपुर की सीमा में गंधोना गांव के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप से आगे बढ़ी, यादव नगर तिराहे के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

ग्रामीणों का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। तेज स्पीड में मोड़ के पास चालक संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते वाहन ट्रक में जा घुसा। जोरदार धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को किसी तरह वाहन से निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक व वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS