News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: अभिनेत्री पूजा चोपड़ा ने मां संग काशी में की पूजा-अर्चना, घाटों का अनुभव किया सौंदर्य

वाराणसी: अभिनेत्री पूजा चोपड़ा ने मां संग काशी में की पूजा-अर्चना, घाटों का अनुभव किया सौंदर्य

अभिनेत्री पूजा चोपड़ा ने मां के साथ काशी में बाबा विश्वनाथ समेत कई प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए।

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड पूजा चोपड़ा हाल ही में काशी पहुंचीं, जहां उन्होंने शहर की आध्यात्मिक परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय जीवनशैली को नजदीक से अनुभव किया। वाराणसी पहुंचते ही उन्होंने गंगा नदी में नाव से भ्रमण किया और घाटों की शांति व भव्यता को महसूस किया। सुबह के समय गंगा घाटों पर होने वाली गतिविधियां, आरती की तैयारियां और श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने उन्हें विशेष रूप से प्रभावित किया। पूजा चोपड़ा ने काशी की संकरी ऐतिहासिक गलियों में घूमते हुए स्थानीय वातावरण को जाना और इस पावन नगरी की ऊर्जा को अपने लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें उनके प्रशंसकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

काशी प्रवास के दौरान पूजा चोपड़ा ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में भी श्रद्धा के साथ दर्शन किए। मंदिरों में पूजा के बाद उन्होंने कहा कि काशी आकर मन को गहरी शांति और सकारात्मकता का अनुभव होता है। नए साल से पहले इस पवित्र नगरी में आकर उन्होंने अपने जीवन और कार्यक्षेत्र से जुड़े नए संकल्प लिए हैं और उन्हें विश्वास है कि बाबा का आशीर्वाद बना रहा तो ये संकल्प अवश्य पूरे होंगे। इस यात्रा में उनकी मां भी उनके साथ रहीं, जिससे यह प्रवास आध्यात्मिक के साथ भावनात्मक रूप से भी खास बन गया।

दर्शन और भ्रमण के बाद पूजा चोपड़ा ने काशी की प्रसिद्ध चाट की दुकानों पर पहुंचकर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया। उन्होंने बनारसी चाट की खुले दिल से प्रशंसा की और कहा कि यहां के स्वाद की तुलना कहीं और नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि पूजा चोपड़ा का जन्म 3 मई 1986 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता हैं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2009 का खिताब जीता और उसी वर्ष मिस वर्ल्ड 2009 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उन्हें ब्यूटी विद ए पर्पस का खिताब मिला और वह यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय बनीं। फिल्मों में उन्हें कमांडो ए वन मैन आर्मी से विशेष पहचान मिली। इसके साथ ही उन्हें टाइम्स मोस्ट पावरफुल वुमन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS