बुलंदशहर: स्वतंत्रता दिवस की शाम खुर्जा नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां समाजवादी पार्टी की अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव रहे 29 वर्षीय नेता सोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोहित की मौत ने न केवल परिवार और रिश्तेदारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि उनके आखिरी वीडियो संदेश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में सोहित ने अपनी पत्नी तमन्ना और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पत्नी के अपने ही बुआ के बेटे के साथ अवैध संबंध हैं और इस कारण उन्हें लगातार मानसिक शोषण और अपमान का सामना करना पड़ रहा था। वीडियो में सोहित ने साफ कहा कि वह दबाव और प्रताड़ना से टूट चुके हैं और अब जीने की इच्छा खत्म हो गई है।
सोहित की बहन पूजा ने बताया कि उनका भाई बीते चार साल से तमन्ना के साथ रह रहा था। पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और करीब तीन साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी के बाद, परिवार की स्वीकृति के साथ तमन्ना को घर में छोटी बहू की तरह अपनाया गया। लेकिन कुछ समय बाद हालात बिगड़ने लगे और पत्नी व उसके परिजनों ने सोहित का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पूजा ने मांग की है कि तमन्ना और उसके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
वीडियो संदेश में सोहित ने विस्तार से अपनी पीड़ा बयां की। उन्होंने कहा कि उन्होंने तमन्ना को उस वक्त अपनाया था जब उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह उनकी ट्यूशन फीस तक नहीं दे पाते थे। तमन्ना को पढ़ाई और व्यवहार की वजह से पसंद किया और जीवनसाथी बनाया। शादी के बाद तमन्ना को पूरा सम्मान और अधिकार दिया गया, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें शक हुआ कि उसके अवैध संबंध उसके बुआ के बेटे के साथ हैं।
सोहित ने वीडियो में यह भी कहा कि जब उन्होंने पत्नी को रोकने की कोशिश की तो उसने तलाक की मांग शुरू कर दी। यहां तक कि तलाक के कागजों पर उनसे दस्तखत भी करा लिए गए। घर बचाने की कोशिश में सोहित दिल्ली तक रहने चले गए, लेकिन उनका दावा था कि वहां भी तमन्ना का अफेयर जारी रहा।
घटना की जानकारी मिलने पर खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस हरकत में आई। मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पर सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोहित ने अपने आखिरी वीडियो में स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी जिंदगी बर्बाद हुई है, लेकिन वह नहीं चाहते कि किसी और का जीवन ऐसे हालातों में बरबाद हो। इस दर्दनाक घटना ने समाज में रिश्तों की जटिलता, विश्वास और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बुलंदशहर: सपा नेता सोहित ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी के नेता सोहित ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए।
Category: uttar pradesh bulandshahr crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, कैंट विधायक हुए शामिल
वाराणसी के रामनगर थाना परिसर में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कैंट विधायक भी शामिल हुए.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 10:03 AM
-
वाराणसी: रामनगर-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
वाराणसी के रामपुर वार्ड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 09:37 AM
-
बुलंदशहर: सपा नेता सोहित ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी के नेता सोहित ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 09:27 AM
-
उपराष्ट्रपति चुनाव: भाजपा और एनडीए उम्मीदवार पर तेज हुई रणनीति बैठकें, कई नामों पर मंथन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा और एनडीए उम्मीदवार चयन को लेकर रणनीतिक बैठकें कर रहे हैं, कई दिग्गज नाम चर्चा में हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 09:25 AM
-
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आधी रात हुआ लीलाधर का प्राकट्य, उत्सव में डूबे श्रद्धालु
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भादों मास की अष्टमी को आधी रात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 09:19 AM