News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: पारिवारिक विवाद में व्यापारी ने तमंचे से खुद को मारी गोली, वीडियो में पत्नी पर आरोप

चंदौली: पारिवारिक विवाद में व्यापारी ने तमंचे से खुद को मारी गोली, वीडियो में पत्नी पर आरोप

पारिवारिक विवाद से परेशान होकर व्यापारी मनोज गोड़ ने तमंचे से खुद को गोली मारी, पत्नी पर प्रताड़ना का वीडियो बयान छोड़ा।

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव केशवपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। स्थानीय व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार गोड़ (46) ने पारिवारिक विवाद के चलते तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उन्होंने करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की।

मनोज के पास कैली रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान थी और वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे घरवालों ने उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी। दरवाजा खोलने पर वे खून से लथपथ कुर्सी पर बैठे मिले और पास में 315 बोर का तमंचा पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से बरामद वीडियो में मनोज ने अपने हालात का जिक्र किया और पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पुलिस के अनुसार, इस्तेमाल किया गया तमंचा अवैध है और यह कैसे उनके पास आया, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

वीडियो में मनोज ने कहा कि उन्हें अपने घर में आने वाले बाहरी लोगों के बारे में पूछने का भी अधिकार नहीं रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी ने इस मुद्दे पर उनकी बेटी को उनके खिलाफ कर दिया, जिसके चलते उनकी बेटी ने उन्हें मारा। वीडियो में वे भावुक होकर कहते हैं, "भाइयों, ऐसी जिंदगी कौन जिएगा…"।

पड़ोसियों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत रक्षाबंधन के दिन हुई थी। पत्नी मायके जाने के लिए कह रही थी, लेकिन मनोज ने उसे नहीं ले जाया, जिससे मनमुटाव शुरू हो गया। सोमवार को किसी बाहरी व्यक्ति को घर लाने पर बहस और बढ़ गई। हालांकि, पहले कभी परिवार में ऐसे गंभीर विवाद की बात सामने नहीं आई थी।

पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, गांव में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है और लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि घरेलू विवाद समय रहते सुलझाना कितना जरूरी है, वरना हालात जानलेवा मोड़ ले सकते हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS