नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक बड़े भ्रष्टाचार मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पादन विभाग में तैनात आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। CBI के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल पर बेंगलुरु स्थित एक कंपनी से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है। इस कार्रवाई ने रक्षा खरीद और उत्पादन से जुड़े तंत्र में पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CBI की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तारी के बाद दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के आवास पर की गई तलाशी के दौरान कुल 2.36 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इनमें तीन लाख रुपये कथित तौर पर हाल ही में ली गई रिश्वत की रकम बताई जा रही है, जबकि शेष राशि को लेकर भी जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति के पहलुओं की जांच तेज कर दी है। इसके अलावा, तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री भी जब्त की गई है।
इस मामले में CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। कर्नल काजल बाली वर्तमान में राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट (DOU) में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। एजेंसी ने श्रीगंगानगर में उनके आवास पर छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। CBI अधिकारियों के मुताबिक, उनके कार्यालय में भी तलाशी की कार्रवाई जारी है।
जांच के दौरान इस पूरे नेटवर्क में बिचौलियों की भूमिका भी सामने आई है। CBI ने इस मामले में विनोद कुमार नामक एक बिचौलिये को भी गिरफ्तार किया है। एजेंसी का कहना है कि विनोद कुमार ने बेंगलुरु की संबंधित कंपनी के निर्देश पर 18 दिसंबर को लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को तीन लाख रुपये की रिश्वत सौंपी थी। दोनों आरोपियों को 20 दिसंबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर तक CBI की हिरासत में भेज दिया गया है।
CBI के अनुसार, यह मामला 19 दिसंबर को मिली एक ठोस सूचना के आधार पर दर्ज किया गया था। जांच में यह भी आरोप सामने आए हैं कि लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी कुछ निजी कंपनियों के साथ मिलकर उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने की साजिश रच रहे थे। एजेंसी का दावा है कि बेंगलुरु से जुड़ी जिस कंपनी का नाम सामने आया है, वह दुबई आधारित है और भारत में उसके संचालन की जिम्मेदारी राजीव यादव और रवजीत सिंह नामक व्यक्तियों के पास थी।
CBI का कहना है कि राजीव यादव और रवजीत सिंह लगातार लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के संपर्क में थे और कंपनी के हित में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अवैध लाभ दिलाने की कोशिश कर रहे थे। इसी कड़ी में रिश्वत का यह लेन-देन किया गया। सूचना मिलते ही CBI ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दिल्ली, श्रीगंगानगर, बेंगलुरु और जम्मू सहित कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया।
जांच एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि यह मामला केवल रिश्वत तक सीमित नहीं है, बल्कि रक्षा से जुड़े संवेदनशील मामलों में निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने की संभावित साजिश की भी गहन जांच की जा रही है। CBI अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में पूछताछ और जब्त दस्तावेजों की जांच के आधार पर और भी खुलासे हो सकते हैं। इस कार्रवाई को रक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

CBI ने रक्षा मंत्रालय के लेफ्टिनेंट कर्नल को 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, आवास से 2.36 करोड़ नकद मिले, पत्नी पर भी केस दर्ज।
Category: defence corruption crime
LATEST NEWS
-
रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार
CBI ने रक्षा मंत्रालय के लेफ्टिनेंट कर्नल को 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, आवास से 2.36 करोड़ नकद मिले, पत्नी पर भी केस दर्ज।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 Dec 2025, 01:24 PM
-
वाराणसी: युवा नेता विश्वास जायसवाल ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से भेंट कर लिया आशीर्वाद
भाजपा युवा नेता विश्वास जायसवाल ने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से भेंट कर समाजसेवा और प्रभु-भाव पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 Dec 2025, 12:16 PM
-
वाराणसी: मतदाता सूची कार्य में लापरवाही, 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति की मिली नोटिस
वाराणसी के रामनगर दक्षिणी क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस मिला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 Dec 2025, 11:41 AM
-
झारखंड में ठंड का असर तेज, घना कोहरा, रांची समेत छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट
झारखंड में बढ़ती ठंड ने जनजीवन किया प्रभावित, घना कोहरा छाया, रांची समेत छह जिलों में 21 दिसंबर को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी।
BY : SUNAINA TIWARI | 21 Dec 2025, 12:05 AM
-
बटाला: घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
अमृतसर-गुरदासपुर हाईवे पर घने कोहरे के कारण हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, पुलिस ने जांच शुरू की।
BY : SUNAINA TIWARI | 20 Dec 2025, 11:57 PM
