News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: चंगवार लिंक रोड 15 साल से बदहाल, मरम्मत के अभाव में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

चंदौली: चंगवार लिंक रोड 15 साल से बदहाल, मरम्मत के अभाव में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

चंदौली के चंगवार ग्राम सभा की लिंक रोड 15 वर्षों से जर्जर है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है।

चंदौली: चंगवार ग्राम सभा की लिंक रोड पिछले 15 वर्षों से पूरी तरह जर्जर पड़ी है। यह मार्ग गांव को जल निगम वाले रास्ते से जोड़ते हुए बिराव मेन रोड तक पहुंचाता है, लेकिन अब इसकी स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि यहां से गुजरना ग्रामीणों के लिए रोजाना की चुनौती बन गया है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं और बारिश के दौरान यह कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे वाहन और पैदल यात्री दोनों फिसलने और गिरने के डर से गुजरते हैं।

यह लिंक रोड चंगवार गांव के लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है। किसान, मजदूर, छात्र और महिलाएं प्रतिदिन इसी रास्ते से स्कूल, बाजार और खेतों की ओर जाते हैं। बरसात के दिनों में रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो जाता है, जिससे लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि एंबुलेंस इस रास्ते से नहीं गुजर पाती।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले डेढ़ दशक में इस सड़क की न तो मरम्मत हुई है और न ही किसी प्रकार का पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया गया है। पंचायत और स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सड़क की बदहाली से गांव का विकास भी प्रभावित हो रहा है, क्योंकि यही मार्ग गांव को मुख्य बाजार और अन्य सुविधाओं से जोड़ता है।

गांव के लोगों ने एक बार फिर प्रशासन से इस सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि यदि लिंक रोड को पक्का कर दिया जाए, तो न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि गांव की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में भी सुधार आएगा। ग्रामीणों का विश्वास है कि सड़क बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़ी सुविधाएं भी बेहतर होंगी। अब चंगवार के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 15 साल की उपेक्षा के बाद प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान देगा और जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS