News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: मुहम्मदपुर गांव में वृद्धा की ईंट से कूंचकर हत्या लूटपाट की आशंका

चंदौली: मुहम्मदपुर गांव में वृद्धा की ईंट से कूंचकर हत्या लूटपाट की आशंका

चंदौली के मुहम्मदपुर गांव में 60 वर्षीय वृद्धा की बेरहमी से हत्या, पुलिस डेढ़ लाख रुपये की लूट की आशंका पर जांच कर रही है।

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। गांव की 60 वर्षीय वृद्धा चमेला देवी की उनके ही कमरे में ईंट से कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घर के भीतर खून से लथपथ हालत में उनका शव पड़ा था, जिसे देख हर कोई स्तब्ध रह गया।

ग्रामीणों के अनुसार चमेला देवी का परिवार वर्षों पहले ही बिखर चुका था। करीब एक साल पहले उनके पति विजय सिंह का निधन हो गया था। वर्ष 2014 में उनके इकलौते बेटे सुरेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद से वह पूरी तरह अकेली हो गई थीं और गांव में अकेले ही रह रही थीं। इसी बीच तीन दिन पहले ही उन्होंने डेढ़ लाख रुपये में अपनी एक जमीन बेची थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी धनराशि को लेकर उनकी हत्या की गई होगी।

घटना स्थल पर मिले हालात भी इस शक को मजबूत करते हैं। कमरे में सामान बिखरा हुआ पाया गया जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से ही यह वारदात की होगी। मौके पर पहुंची मुगलसराय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS