चंदौली: मुगलसराय थाना क्षेत्र के धरना गांव में सोमवार की रात एक ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया, बल्कि एक पुरानी दोस्ती की चौंकाने वाली दास्तान को भी उजागर कर दिया। जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की देर रात करीब 11 बजे गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप उनके पुराने दोस्त रह चुके सिकटिया गांव के श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू और उसके भाई राम लखन यादव सहित सात अन्य लोगों पर लगा है।
यह कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं है, बल्कि एक ऐसी दोस्ती की है, जो तीन साल में विश्वास से नफरत और अंत में खून-खराबे तक जा पहुंची। अरविंद यादव और श्याम सिंह यादव कभी बहुत गहरे मित्र हुआ करते थे। दोनों साथ वक्त बिताते थे, साझे कारोबार में थे, और एक-दूसरे की पारिवारिक जिम्मेदारियों तक में सहभागी बन चुके थे। लेकिन तीन साल पहले जो घटना घटी, उसने इस दोस्ती की नींव हिला दी।
नवंबर 2021 में सिकटिया गांव के निवासी विशाल पासवान की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, उसका भाई राम लखन यादव और अन्य छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि उस वक्त कल्लू के सबसे बड़े मददगार कोई और नहीं, बल्कि उसका घनिष्ठ मित्र अरविंद यादव ही बने। अरविंद ने न सिर्फ कल्लू और उसके भाई को सरेंडर करवाने में भूमिका निभाई, बल्कि केस की पैरवी से लेकर जमानत करवाने तक की जिम्मेदारी उठाई।
बदले में कल्लू की मां के नाम से हाईवे पर खोले गए एक ढाबे और कुछ प्रॉपर्टी के सौदों का प्रबंधन अरविंद देखने लगा। इसी दौरान, अरविंद ने अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर ली और खुद की प्रॉपर्टी में भारी बढ़ोतरी की।
करीब ढाई साल बाद, जब कल्लू और अन्य आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आए, तब परिस्थितियां बदलने लगीं। कल्लू ने अरविंद से ढाबे की आमदनी और प्रॉपर्टी के कामकाज का हिसाब-किताब मांगा। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अरविंद इस विषय पर टालमटोल करता रहा। यही से रिश्तों में दरार गहराने लगी और पहले की दोस्ती अब मनभेद में तब्दील हो गई, जो आगे चलकर दुश्मनी का रूप ले बैठी।
घटना की रात, कल्लू, उसका भाई राम लखन और पांच अन्य साथी अरविंद के गांव डिहवा स्थित घर पहुंचे। जब उन्हें पता चला कि अरविंद घर पर नहीं है, तो सभी गालीगलौज करते हुए उसके जिम की ओर निकल पड़े। अरविंद के छोटे भाई ने उसे फोन कर पूरी बात बता दी और सतर्क रहने की सलाह दी।
बदमाशों ने जिम पहुंचते ही पहले अरविंद की थार गाड़ी पर दो-तीन राउंड फायरिंग की और फिर ललकारते हुए उसे बाहर आने को कहा। उस समय अरविंद के पिता भी जिम में मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन हमलावरों की नीयत साफ थी। कल्लू ने अरविंद के पिता के सीने पर कट्टा तानते हुए कहा कि अगर अरविंद बाहर नहीं आया, तो वह पिता को गोली मार देगा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जैसे ही अरविंद बाहर निकला, बदमाशों ने बिना कुछ कहे 312 बोर के देसी तमंचे से उसके सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही अरविंद मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावरों ने दो से तीन राउंड और फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गए।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, उसके भाई राम लखन यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और लगातार दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अरविंद मिलनसार स्वभाव का था और क्षेत्र में युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करता था। लेकिन जिस दोस्ती को वह कभी अपनी ताकत समझता था, वही उसके लिए काल बन गई।
अब इस पूरे मामले में सवाल यही उठ रहा है कि क्या कानून जल्द ही अपराधियों को पकड़कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएगा? या फिर यह कहानी भी एक अनसुलझी फाइल बनकर रह जाएगी, जिसमें दोस्ती, पैसा और विश्वास की चूक ने एक युवा की जान ले ली।
फिल्मी स्टाइल में हुई थी अरविंद की हत्या, दोस्ती से दुश्मनी में बदला रिश्ता, तीन साल पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह

चंदौली में जिम संचालक अरविंद यादव की पुरानी दुश्मनी के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस मामले में उनके पूर्व साथी कल्लू समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता
वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 10:30 PM
-
काशी में पर्यटन मंत्रालय की कार्यशाला संपन्न, धार्मिक पर्यटन से आर्थिक मजबूती का दावा
वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय द्वारा होटल-होमस्टे मालिकों के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:36 PM
-
वाराणसी: पुलिस से विवाद के बाद वकील पहुंचे अदालत, 50 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर शिकायत
वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद गहराया, अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:31 PM
-
वाराणसी: रामनगर में बनेगा देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर बनेगा, पीएम मोदी गुजरात से करेंगे शिलान्यास, इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:28 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 08:35 PM