News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: नौगढ़ में 17 वर्षीय युवक की अचानक मौत, परिवार में मातम पसरा

चंदौली: नौगढ़ में 17 वर्षीय युवक की अचानक मौत, परिवार में मातम पसरा

चंदौली के नौगढ़ में 17 वर्षीय गौतम की बीमारी के बाद अचानक मौत हो गई, जिससे परिवार और गांव में गहरा शोक छा गया है।

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील अंतर्गत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भटवाडीह गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय गौतम पुत्र बहादुर की अचानक मौत हो गई। रविवार रात करीब 10 बजे हुई इस घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

गौतम के बड़े भाई विजय ने बताया कि वह पिछले दो से तीन दिनों से बीमार चल रहा था। परिवार के लोगों ने उसका इलाज भी कराना शुरू कर दिया था और स्थिति सामान्य लग रही थी। लेकिन रविवार शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन घबराकर उसे सोनभद्र के साईं हॉस्पिटल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया।

किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई और हर कोई इस घटना से स्तब्ध दिखा। गांव के लोगों ने बताया कि गौतम बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव का लड़का था, जिसकी असमय मौत से सभी को गहरा सदमा पहुंचा है।

स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल, परिजन शव का अंतिम संस्कार सोमवार को गांव में करने की तैयारी में जुटे हैं। परिजन का कहना है कि गौतम की तबीयत में पहले से सुधार हो रहा था, लेकिन अचानक यह घटना हो जाएगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS