News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 1.12 करोड़ की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 1.12 करोड़ की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

चंदौली में अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में एक ट्रक से 1.12 करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की, मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, बिहार जा रही थी शराब।

चंदौली: रविवार को अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब दोनों टीमों ने संयुक्त अभियान के तहत एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई, जिसका खुलासा रविवार को अलीनगर थाने में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) ने किया।

पूरी कार्रवाई एएसपी चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में अंजाम दी गई। पुलिस को बिहार मद्य निषेध इकाई, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पंजाब से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार भेजी जा रही है। इसी सूचना पर संज्ञान लेते हुए स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा और अलीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने एनएच-19 पर स्थित सिंहीताली पुल के पास एक विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया।

चेकिंग के दौरान कुछ समय बाद रामनगर, वाराणसी की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने ट्रक को मोड़ कर भागने की कोशिश की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घेराबंदी कर दी और ट्रक को मौके पर ही रोककर चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र सुवर्ण सिंह, निवासी ग्राम चम्बा खुर्द, थाना सरहाली, जिला तरनतारन (पंजाब) के रूप में की गई।

जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसमें वॉल पुट्टी की 100 बोरियों के पीछे छुपाकर रखी गईं 720 पेटियों में कुल 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली। ये सभी शराब की बोतलें ‘फॉर सेल इन पंजाब ओनली’ मार्किंग वाली थीं, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इनका वितरण अन्य राज्यों में अवैध है, खासकर बिहार में जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीदता है और उसे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है। मुनाफा होने पर वह उसे अपने गिरोह के सदस्यों में बराबर बांटता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

इस कार्रवाई को जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जारी पुलिस अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने में लगी है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस मामले में जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS