चंदौली: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, दूदे निवासी पंकज गंभीर रूप से घायल

3 Min Read
नेगुरा फूटिया मोड़ पर पिकअप की टक्कर के बाद एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल।

चंदौली: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्र के नेगुरा फूटिया मोड़ के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पहले पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार होने के दौरान बाइक सवार को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बबुरी थाना क्षेत्र के दूदे गांव निवासी पंकज कुमार (35) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे चंदौली कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव निवासी राहुल (28) चंदौली से पैदल अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह नेगुरा फूटिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही लहूलुहान हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को संभालने लगे।

इसी बीच पिकअप चालक घबराहट में वाहन लेकर मौके से भागने लगा। कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया और उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। इस हादसे में बाइक चला रहे दूदे गांव निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान पंकज कुमार की हालत लगातार बिगड़ती चली गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंकज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पंकज की शादी महज एक वर्ष पूर्व आरती से हुई थी और वह परिवार का मुख्य सहारा था।

घटना की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गई। सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा गया। लोगों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लापरवाही और तेज रफ्तार किस तरह लोगों की जिंदगियों को लील रही है।