संभल: ड्यूटी पर बहजोई जाते समय सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल विकुल कुमार की मौत

2 Min Read
रजपुरा-टिकटा मार्ग पर फरीदपुर मोड़ के पास कार की टक्कर से हादसा

संभल में सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल विकुल कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान बहजोई जाते समय कार की टक्कर

संभल जनपद के रजपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विकुल कुमार की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े एक बजे उस समय हुई जब वे डाक में शामिल अभिलेख लेकर जिला मुख्यालय बहजोई जा रहे थे। रजपुरा टिकटा मार्ग पर फरीदपुर मोड़ के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस के माध्यम से घायल हेड कांस्टेबल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन और पुलिसकर्मी उन्हें चंदौसी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने लगातार उपचार किया लेकिन शाम करीब पांच बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान 35 वर्षीय विकुल कुमार के रूप में हुई है। वे जनपद बिजनौर के थाना हीपपुर दीपा क्षेत्र अंतर्गत गांव चकफतेहपुर के निवासी थे। उन्होंने जनवरी 2011 में पुलिस विभाग में सेवा जॉइन की थी और 20 सितंबर 2023 से थाना रजपुरा में तैनात थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

इस मामले में बहजोई के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक को मौके से पकड़ लिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विधिक कार्रवाई की जा रही है और मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है।

ड्यूटी के दौरान हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस विभाग ने दिवंगत हेड कांस्टेबल के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और नियमानुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।