News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: छठ पूजा के लिए जा रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, सास, बहू और पोते की मौत

चंदौली: छठ पूजा के लिए जा रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, सास, बहू और पोते की मौत

चंदौली में छठ पूजा के लिए निकले परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, सास, बहू और पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

चंदौली में मंगलवार सुबह छठ पूजा के लिए जा रहे एक परिवार पर दर्दनाक हादसा टूट पड़ा। नेशनल हाईवे-19 पर तेज रफ्तार ट्रक ने सास, बहू और पोते को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक पेड़ से टकराया और फिर एक बाइक को भी टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास सुबह करीब पांच बजे की है। परिवार के लोग छठ पर्व के लिए घाट की ओर पैदल जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कुमारी देवी (45 वर्ष), उनकी बहू चांदनी देवी (30 वर्ष) और पोता सौरभ कुमार (7 वर्ष) की मौत हो गई। ट्रक के भागने के दौरान वह सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकराया और एक बाइक सवार को भी घायल कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतकों के परिजन सुखराम ने बताया कि सुबह पांच बजे उनकी पत्नी, बहू और पोता छठ घाट के लिए निकले थे। कुछ देर बाद फोन पर सूचना मिली कि ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। जब वे पहुंचे तो तीनों के शव सड़क पर पड़े थे। उन्होंने कहा कि एक झटके में पूरा परिवार उजड़ गया, अब केवल उनका बेटा और पांच साल की पोती ही बचे हैं।

घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सड़क पर पत्थर और पेड़ों की टहनियां रखकर हाईवे जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने लोगों को शांत कराया और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल किया गया।

घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है और उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS