वाराणसी: काशी की धार्मिक परंपराओं में इस बार एक विशेष बदलाव देखने को मिलेगा। 7 सितंबर को लगने वाले चंद्रग्रहण के कारण दशाश्वमेध घाट पर होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती का समय बदल दिया गया है। आयोजकों ने बताया कि आरती रविवार को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी, क्योंकि ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से शुरू हो रहा है। आमतौर पर यह आरती शाम को गंगा घाटों पर भव्य रूप से होती है, लेकिन परंपरा के अनुसार सूतक काल शुरू होने से पहले ही पूजा संपन्न की जाएगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में भी आरती और दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ग्रहण के दौरान दर्शन और पूजा-पाठ पूरी तरह से बंद रहेंगे। चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सभी विग्रह का पंचामृत स्नान और शुद्धिकरण कर मंदिर को पुनः खोला जाएगा। यही व्यवस्था काशी के अन्य घाटों और मंदिरों में भी लागू होगी।
यह चंद्रग्रहण इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण है जिसे पूरे देश में देखा जा सकेगा। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि इन्हीं परंपराओं का पालन करते हुए इस बार आरती का समय बदला गया है।
सुशांत मिश्र ने कहा कि सुबह की आरती अपने नियमित समय प्रातः 8 बजे होगी, जबकि दोपहर की विशेष आरती दोपहर 12 बजे संपन्न की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना पिछले 34 वर्षों में केवल पांचवीं बार हो रही है जब मां गंगा की आरती दिन में आयोजित की जा रही है। इससे पहले 7 अगस्त 2017, 27 जुलाई 2018, 16 जुलाई 2019 और 28 अक्टूबर 2023 को चंद्रग्रहण के कारण आरती का समय बदला गया था।
हालांकि इस बार बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गंगा सेवा निधि ने निर्णय लिया है कि दशाश्वमेध घाट की नियमित सीढ़ियों के स्थान पर आरती स्थल के ऊपरी छत पर आयोजन किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इससे श्रद्धालु सुरक्षित रहेंगे और परंपरा भी बनी रहेगी।
वाराणसी: काशी में 7 सितंबर को दिन में होगी गंगा आरती, चंद्रग्रहण के कारण बदला समय, 34 साल में पांचवीं बार बना ऐसा संयोग

वाराणसी में 7 सितंबर को चंद्रग्रहण के कारण दशाश्वमेध गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन का समय बदला, सूतक काल में पूजा वर्जित रहेगी।
Category: uttar pradesh varanasi religious event
LATEST NEWS
-
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ABVP ने मशाल यात्रा निकालकर दर्ज कराया विरोध
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ABVP ने मशाल यात्रा निकालकर रामस्वरूप विश्वविद्यालय, बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 08:56 PM
-
बलिया में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, बीएचयू में चल रहा, ईलाज
बलिया में प्रेम संबंध को लेकर एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया, वह गंभीर रूप से झुलस गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 08:53 PM
-
आजमगढ़: पीएनबी लूट गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पांच गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए जबकि पांच गिरफ्तार किए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 08:47 PM
-
वाराणसी: रिंग रोड पर गड्ढे से हुए हादसे में दंपती की मौत, ग्रामीणों में गहरा आक्रोश
वाराणसी में चोलापुर रिंग रोड पर गड्ढे में गिरकर बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 08:43 PM
-
वाराणसी: सिगरा पुलिस ने अनैतिक कार्यों में लिप्त सात महिलाओं को किया गिरफ्तार
सिगरा पुलिस ने पर्यटकों को निशाना बनाकर जबरन पैसे ऐंठने वाली सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 08:42 PM