News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सफाईकर्मियों को मिलेगा बढ़ा मानदेय

वाराणसी में वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सफाईकर्मियों को मिलेगा बढ़ा मानदेय

सीएम योगी ने वाराणसी में सफाईकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 16-20 हजार रुपये करने और आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की।

वाराणसी में वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविदा और आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन कर्मचारियों का मानदेय सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा, जो 16 से 20 हजार रुपये के बीच होगा। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर सरोजा पैलेस में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों से बातचीत की और कहा कि अब कोई भी कर्मचारी का शोषण नहीं कर सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार स्वयं उनके स्वास्थ्य और कल्याण की जिम्मेदारी ले रही है। वर्तमान में संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 11 हजार रुपये मानदेय मिलते थे, जिसे बढ़ाकर सरकार ने उन्हें अधिक सम्मानजनक वेतन देने का निर्णय लिया है।

कार्यक्रम पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के समापन अवसर पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उन कर्मचारियों के लिए किसी पर्व से कम नहीं था जो दिन-रात शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं। दोपहर लगभग एक बजे मुख्यमंत्री के आगमन के बाद कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया और उन्हें स्वच्छता किट वितरित की। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा भी की गई। उन्होंने वाल्मीकि जयंती के महत्व को याद दिलाते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा के आदिकवि हैं और उन्होंने रामचरितमानस जैसी महान रचनाएं दी हैं।

समारोह में नीलम, रानी देवी, रूपा, मालती, प्रियांशु, दीपक कुमार, शतरुद्र, टिंकू और सूरज भारतीय जैसे सफाई मित्रों को अंगवस्त्रम, सेफ्टी किट और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया।

यह घोषणा और सम्मान समारोह न केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा, बल्कि उनके सामाजिक सम्मान और मनोबल को भी बढ़ाएगा। वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के साथ ही यह कदम प्रदेश के स्वच्छता अभियानों को और मजबूती देगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS