News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मथुरा: CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किए कान्हा के दर्शन, बच्चों को खिलाई खीर

मथुरा: CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किए कान्हा के दर्शन, बच्चों को खिलाई खीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के दर्शन कर बच्चों को खीर खिलाई, विकास पर दिया जोर।

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन किए। इसके बाद वे पांचजन्य सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने बाल स्वरूप में सजे बच्चों को दुलार किया और अपने हाथों से उन्हें खीर खिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले आठ वर्षों में 38वीं बार मथुरा का दौरा करके साबित कर दिया है कि उनकी सरकार के प्रमुख एजेंडे में इस पवित्र नगरी का विकास शामिल है। काशी और अयोध्या की तरह ही अब मथुरा भी योगी सरकार के विकास योजनाओं के केंद्र में है। मुख्यमंत्री के रूप में सर्वाधिक बार मथुरा आने का उनका यह रिकॉर्ड, सनातन संस्कृति के प्रति उनकी सरकार की गहरी आस्था और समर्पण को दर्शाता है।

सीएम योगी ने अपने कार्यकाल में काशी का 160, अयोध्या का 85 और अब मथुरा का 38वीं बार दौरा किया है। यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि जिस भी धार्मिक नगरी पर उनका ध्यान केंद्रित होता है, उसका पूर्ण रूपांतरण सुनिश्चित हो जाता है। काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद अब मथुरा के विकास पर सरकार का पूरा जोर है। यह साफ संकेत है कि योगी सरकार भारत की तीनों प्रमुख धार्मिक नगरी काशी, अयोध्या और मथुरा को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में मुख्यमंत्री ने कहा, *"काशी और अयोध्या का विकास कराया गया, विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर से भव्यता बढ़ी है। इसी तरह हमें यहां की विरासत का संरक्षण आधुनिक सुविधाओं के साथ करना होगा।"* उन्होंने बिना सीधे नाम लिए बांकेबिहारी कॉरिडोर के निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक विकास के लिए दुनिया में एक नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और 5000 साल पुरानी पौराणिक विरासत के संरक्षण के लिए आधुनिक विकास करना होगा।

उन्होंने आगे कहा, काशी दुनिया को आकर्षित कर रहा है, अयोध्या श्रीराम के नाम से जानी जाती है और मथुरा श्रीकृष्ण के नाम से पहचानी जाती है। हमें बांटने वाली शक्तियों से सावधान रहना है और सभी को साथ लेकर चलना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 11:39 बजे वेटरनेरी विश्वविद्यालय के हैलीपैड पर पहुंचे। वहां से वे सीधे श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर गए। मंदिर पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम केशव देव महाराज के दर्शन किए, फिर योगमाया के दर्शन करने के बाद गर्भगृह में पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन किया। इसके बाद वे भागवत भवन पहुंचे और वहां भी दर्शन कर पूजा की।

इस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के पावन मौके पर न केवल भक्ति भाव से श्रीकृष्ण की आराधना की, बल्कि मथुरा के विकास के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS