वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया जा रहा है। लहुराबीर से गिरजाघर चौराहे तक सड़क अब 14 मीटर चौड़ी होगी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा और वाहन संचालन में सुविधा बढ़ेगी। सड़क के चौड़ीकरण से जाम की समस्या कम होने की संभावना है और यह मार्ग अब डिवाइडर के साथ दोनों तरफ सात-सात मीटर चौड़ा होगा।
करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का एक हिस्सा विभिन्न स्थानों पर पहले साढ़े चार से पांच मीटर चौड़ा था, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। बिजली के खंभे और अन्य निर्माण भी सड़क संकरी होने का कारण बन रहे थे। प्रस्तावित दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से इस मार्ग को जोड़ा जाएगा और दोनों सड़कों के चौड़ीकरण के बाद इसे वीआइपी सड़क के नाम से जाना जाएगा। पहले मार्ग की चौड़ाई 18 मीटर प्रस्तावित थी, लेकिन निर्माण के कम टूटने के कारण इसे चार मीटर कम कर 14 मीटर करने का निर्णय लिया गया।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तार और बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए सड़क का चौड़ीकरण आवश्यक हो गया है। प्रयागराज कुंभ-2025 में पलटप्रवाह के दौरान सड़क संकरी होने के कारण प्रशासनिक और कमिश्नरेट पुलिस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाराणसी के प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। नई सड़क से चौक थाने तक दालमंडी सड़क की चौड़ाई 17.5 मीटर की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और चौड़ीकरण में शामिल 184 मकानों के लिए मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है। 43 भवन स्वामियों से बातचीत पूरी कर ली गई है, जबकि शेष भवन स्वामियों से बातचीत और मुआवजा प्रक्रिया जारी है।
सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक होने और बिजली के तार व खंभों के कारण सड़क संकरी थी। लोक निर्माण विभाग ने यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 7.67 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। बिजली विभाग भी अपने स्तर से सर्वे कर रही है, ताकि खंभे और तारों को हटाकर भूमिगत किया जा सके। सड़क चौड़ीकरण से लहुराबीर चौराहे से आइएमए बिल्डिंग, चेतगंज तिराहा और बेनियाबाग चौराहा से नई सड़क तक यातायात सुगम और सुरक्षित बनेगा।
वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मार्ग होगा 14 मीटर चौड़ा, जाम से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मार्ग को 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख कर उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:47 PM
-
काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा
वाराणसी का श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा, घायल व उपेक्षित कुत्तों को आधुनिक सुविधाओं संग मानवीय देखभाल प्रदान कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान
वाराणसी में अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है, जिससे लाखों शहरवासी रोजाना जाम से जूझते हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:30 PM
-
काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
बीएचयू परिसर में काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत रन फॉर केटीएस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:36 PM
