दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में उनके परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा। रविवार देर रात आई इस खबर के बाद लालबाग स्थित उनके वर्तमान आवास और डालीगंज में पुराने घर के आसपास पुलिस की हलचल से पूरे इलाके में चर्चा फैल गई। डॉक्टर शाहीन के पिता को जब उनकी बेटी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो पहले तो उन्होंने इस पर विश्वास नहीं किया। वे बार-बार यही कहते रहे कि मेरी बेटी डॉक्टर है, उसने हमेशा लोगों की सेवा की है, मुझे यकीन नहीं होता कि वह किसी गलत काम में शामिल हो सकती है।
खंदारी बाजार स्थित उनके पुश्तैनी घर पर इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शाहीन का परिवार शांत और शिक्षित है। पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं जबकि बड़ा बेटा शोएब परिवार के साथ लखनऊ में ही रहता है। पड़ोसी बताते हैं कि शाहीन कई साल पहले पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के सिलसिले में फरीदाबाद चली गई थीं। कुछ वर्ष पहले उनकी शादी महाराष्ट्र के एक युवक से हुई थी और तब से वह वहीं रह रही थीं। मोहल्ले में जब गिरफ्तारी की खबर पहुंची तो लोग हैरान रह गए। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि शाहीन बचपन से ही मेहनती और संवेदनशील स्वभाव की रही हैं। पढ़ाई में अव्वल और सेवा के प्रति समर्पित, वह हमेशा डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं।
परिवार के अनुसार, शाहीन को बचपन में तब डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिली थी जब उनकी मां गंभीर रूप से बीमार हुई थीं। उस समय डॉक्टरों की सेवा देखकर उन्होंने निर्णय लिया था कि वह भी लोगों की जान बचाने का काम करेंगी। शाहीन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और कुछ समय दिल्ली में कार्य करने के बाद फरीदाबाद में स्थायी रूप से नियुक्त हुई। वे कह रहे थे कि शाहीन अपने काम में ईमानदार थी और मरीजों की सेवा में हमेशा आगे रहती थी।
इस बीच, मंगलवार सुबह जांच एजेंसियों ने शाहीन के छोटे भाई परवेज के डालीगंज स्थित घर पर भी छापेमारी की। पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली, हालांकि देर रात तक किसी बरामदगी या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। परवेज स्थानीय स्तर पर कारोबार करते हैं और उनके खिलाफ किसी भी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी एक एहतियाती कदम था ताकि किसी संभावित साक्ष्य को सुरक्षित किया जा सके।
डॉक्टर शाहीन के पिता ने मीडिया से बातचीत में अपनी बेटी की बेगुनाही का दावा करते हुए कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाहीन ने कभी कानून के खिलाफ कोई काम नहीं किया, बल्कि अपनी जिंदगी इंसानियत और सेवा को समर्पित की। उनकी आवाज में चिंता और दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा, मेरी बेटी ने हमेशा मरीजों की जान बचाई है, आज उसी पर आरोप लग रहे हैं, यह किसी बुरे सपने जैसा है।
शाहीन के परिवार का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और उन्हें उम्मीद है कि जांच में सच्चाई सामने आएगी। मोहल्ले के लोग भी यही उम्मीद जता रहे हैं कि जो भी तथ्य सामने आएं, वे निष्पक्ष हों और किसी निर्दोष को सजा न मिले।
दिल्ली ब्लास्ट: फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, लखनऊ में परिवार सदमे में

दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन की गिरफ्तारी पर लखनऊ में उनके परिवार को गहरा सदमा लगा, उन्होंने आरोपों से इनकार किया।
Category: uttar pradesh lucknow crime
LATEST NEWS
-
एम्स के डॉक्टर ने बिना बेहोश किए की जटिल फ्रैक्चर सर्जरी, मरीज़ रहा होश में
एम्स के डॉ. नीरज ने मोटापे से ग्रस्त उच्च जोखिम वाले मरीज की फ्रैक्चर सर्जरी नर्व ब्लॉक तकनीक से बिना बेहोश किए सफलतापूर्वक की।
BY : Garima Mishra | 11 Nov 2025, 05:11 PM
-
दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर से तीन को दबोचा, आतंकी लिंक की जांच
दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर से आतंकी नेटवर्क से जुड़े तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 05:09 PM
-
दिल्ली ब्लास्ट: फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, लखनऊ में परिवार सदमे में
दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन की गिरफ्तारी पर लखनऊ में उनके परिवार को गहरा सदमा लगा, उन्होंने आरोपों से इनकार किया।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 05:04 PM
-
वाराणसी: आरपीएफ ने नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन में 15 बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया
वाराणसी में आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 15 बच्चों को मानव तस्करों से बचाया, तीन गिरफ्तार किए।
BY : Garima Mishra | 11 Nov 2025, 04:28 PM
-
वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण पर विरोध जारी, भारी सुरक्षा में चस्पा हुए नोटिस
वाराणसी के दालमंडी में चौड़ीकरण परियोजना के तहत प्रशासन ने नोटिस चस्पा किए, भारी सुरक्षा के बीच स्थानीय लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 04:21 PM
