नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह एक बार फिर से बम धमकी की खबर ने हड़कंप मचा दिया। इस बार दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यही नहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक दो अन्य स्कूलों और एक कॉलेज को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। अचानक आई इस सूचना के बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया और प्रभावित संस्थानों को खाली कराया गया।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्कूल परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम को धमकी की कॉल मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बिना समय गंवाए जांच शुरू कर दी। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और परिजनों को तत्काल इसकी जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूल और कॉलेज इस तरह की धमकी का शिकार बने हैं। बीते महीने जुलाई में भी राजधानी के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। इनमें पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल थे। उस समय भी पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जांच की थी, लेकिन सभी धमकियां झूठी निकलीं।
स्कूलों के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े कई प्रमुख कॉलेजों को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। आईपी कॉलेज फॉर वुमेन, हिंदू कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को हाल ही में इसी तरह की धमकियां मिली थीं। हालांकि तलाशी के बाद सभी धमकी निराधार साबित हुईं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाओं से स्पष्ट है कि कोई शरारती तत्व राजधानी के शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
दिल्ली पुलिस ने पहले भी बयान जारी कर नागरिकों से अपील की थी कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। लगातार मिल रही धमकियों ने अभिभावकों और छात्रों की चिंता बढ़ा दी है। हर बार जांच में धमकियां फर्जी निकलने के बावजूद प्रशासन को हर सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई करनी पड़ रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।
फिलहाल, पुलिस साइबर सेल धमकी भरे ईमेल और कॉल्स के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि ये घटनाएं किसी बड़े नेटवर्क या संगठित गिरोह की करतूत हो सकती हैं। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है, जबकि छात्रों और अभिभावकों में डर और असमंजस का माहौल बना हुआ है।
दिल्ली: डीपीएस द्वारका समेत तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

राजधानी दिल्ली में डीपीएस द्वारका सहित कई स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे हड़कंप मच गया, पुलिस जांच जारी है।
LATEST NEWS
-
वाराणसी: सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने विनोद गुप्ता, डीएम ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
वाराणसी में विनोद गुप्ता ने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन का कार्यभार संभाला, डीएम ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:43 PM
-
वाराणसी: रजिस्ट्री ऑफिस में पूर्व विधायक-वकील भिड़े, जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी के रजिस्ट्री ऑफिस में पूर्व विधायक और वकीलों के बीच हुई मारपीट में पूर्व विधायक ने रंगदारी व जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:41 PM
-
वाराणसी: नगर निगम अधिवेशन में उठे जनसमस्याओं के मुद्दे, वक्फ संपत्तियों की जांच पर जोर
वाराणसी नगर निगम की साधारण अधिवेशन बैठक में वक्फ संपत्तियों, स्ट्रीट लाइटों व जनसमस्याओं पर गंभीर बहस हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:36 PM
-
दिल्ली: डीपीएस द्वारका समेत तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
राजधानी दिल्ली में डीपीएस द्वारका सहित कई स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे हड़कंप मच गया, पुलिस जांच जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:32 PM
-
पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश, थानों में लगेगी जुआ-सट्टा और से*स रैकेट चलाने वालों की फोटो
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने मासिक बैठक में जुआ, सट्टा, महिला अपराध व जन शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 18 Aug 2025, 12:01 AM