वाराणसी में धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। प्रशासन ने सबसे व्यस्त मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया है ताकि यातायात प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के चार पहिया और तीन पहिया वाहन, साथ ही पैडल रिक्शा को थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कबीरचौरा और विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। गौदौलिया चौराहा से भी किसी वाहन को मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट किया गया है। दो पहिया वाहनों को गौदौलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
यातायात का दबाव अन्य व्यस्त चौराहों और मार्गों पर भी रहेगा। कबीरचौरा तिराहा से वाहनों को पियरी चौकी होते हुए बेनिया की ओर नहीं जाने दिया जाएगा और लहुराबीर एवं मैदागिन चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। लहुराबीर चौराहा से चार और तीन पहिया वाहनों को मलदहिया चौराहा और काशिका तिराहा की तरफ भेजा गया है। बेनिया तिराहा से 4 पहिया प्राइवेट वाहन बेनिया पार्किंग में और 3 पहिया वाहन पियरी की ओर डायवर्ट होंगे।
रामापुरा, गुरुबाग, भेलूपुर और सोनारपुरा चौराहों पर भी वाहनों को निर्धारित रूटों के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा। भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जाएगा। गोलगड्डा और विशेश्वरगंज तिराहा से आने वाले वाहनों को भी नियंत्रित रूटों के अनुसार डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने बताया है कि दोपहर से ही सभी डायवर्जन लागू रहेंगे और पैदल रिक्शा भी इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे।
अंशुमान मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि वे धनतेरस और आगामी त्योहारों के दौरान वाहन उपयोग में सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था और रूट डायवर्जन का उद्देश्य सड़क पर भीड़ को नियंत्रित करना और आपातकालीन सेवाओं के लिए मार्ग खोलना है। प्रशासन ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं आएगा, लेकिन नागरिकों को पूर्व योजना बनाकर ही घरों और बाजारों की यात्रा करनी चाहिए।
त्योहारों के दौरान वाराणसी की प्रमुख सड़कों पर विशेष पुलिस दल तैनात रहेंगे और रूट डायवर्जन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे शहर में वाहन और पैदल यात्री दोनों के लिए सुरक्षा और सुचारू आवागमन सुनिश्चित होगा।
वाराणसी: धनतेरस पर भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष रूट डायवर्जन लागू, नो व्हीकल जोन घोषित

धनतेरस पर वाराणसी में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कई व्यस्त मार्गों पर विशेष रूट डायवर्जन लागू कर नो-व्हीकल जोन बनाया है।
Category: uttar pradesh varanasi traffic management
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
