News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गोरखपुर: नशे में धुत युवक ने दरोगा-सिपाही पर किया जानलेवा हमला, AIIMS रेफर

गोरखपुर: नशे में धुत युवक ने दरोगा-सिपाही पर किया जानलेवा हमला, AIIMS रेफर

गोरखपुर में नशे में युवक ने गश्त कर रहे दरोगा और सिपाही पर चाकू-लाठी से हमला किया, दोनों AIIMS रेफर हुए।

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र के घुठठ टोला में रविवार देर शाम एक नशे में धुत युवक ने गश्त कर रहे खोराबार थाने के दरोगा अनूप कुमार सरोज और सिपाही राजेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) खोराबार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर पाते हुए उन्हें एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद हमलावर को मौके से हिरासत में ले लिया गया।

स्थानीय स्रोतों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयानों के मुताबिक आरोपी दुर्गेश पासवान सड़क किनारे अपने पड़ोसियों को गाली दे रहा था और हाथ में डंडा लेकर उग्र व्यवहार कर रहा था। उसी समय मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे दरोगा अनूप और सिपाही राजेश ने उसको रोककर समझाने की कोशिश की, इस पर दुर्गेश पहले लाठी से हमला करने लगा और फिर दरोगा के चेहरे व गले पर चाकू से वार कर दिया। सिपाही राजेश को भी उससे लाठी से चोटें आईं। दोनों घायल पुलिसकर्मी प्राथमिक उपचार के बाद एम्स भेजे गए।

घटना के पीछे का कारण ग्रामीणों और आरोपी के परिजनों के बयानों से कुछ हद तक स्पष्ट हुआ है। दुर्गेश की पत्नी ने बताया कि उनके बेटे का एक सप्ताह पहले सड़क किनारे शौच करते हुए वीडियो किसी पड़ोसी ने बना लिया था और यही बात इलाके में चल रही पुरानी नाराजगी को और बढा गई। ग्रामीणों का कहना है कि दरोगा ने दुर्गेश को सार्वजनिक जगह पर गाली देने से मना किया, जिससे दुर्गेश और अधिक आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा। इन बिंदुओं का जिक्र स्थानीय समाचार रिपोर्टों ने भी किया है।

मौके पर पहुंची खोराबार पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपित दुर्गेश पासवान को हिरासत में लेकर थाने पर लाया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिसे पुलिस अपनी जांच में देख रही है।

प्रशासन ने झूठी अफवाहों पर ध्यान न देने की लोगो से अपील की है। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं तथा उपलब्ध औपचारिक सबूत (गवाह, मोबाइल-वीडियो आदि) जुटा कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि आवश्यक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया के लिए पेश किया जाएगा। दोनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और अधिकारियों का कहना है कि उनकी हालत से संबंधित आधिकारिक मेडिकल अपडे‍ट उसी अस्पताल से जारी किया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS