News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस जांच जारी है और एक गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

हरियाणा/गुरुग्राम: सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में रविवार (17 अगस्त) की सुबह चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब तीन हमलावर बाइक से आए और घर पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलमेट और कपड़े से चेहरा ढके दो युवक तेज़ी से आते हुए दिख रहे हैं और घर की दिशा में करीब 24 राउंड फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं।

गोलियां घर की बालकनी, दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों पर लगीं। इस दौरान घर के भीतर एल्विश की मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर मौजूद थे। गनीमत रही कि वे अंदर सुरक्षित थे, वरना घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। एल्विश उस समय किसी काम से बाहर गए हुए थे। गोली लगने से शीशे का दरवाजा चकनाचूर हो गया और दीवारों, दरवाजों व छत की सीलिंग पर दर्जनों निशान पाए गए हैं।

फायरिंग की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोलियों के खोखले जब्त कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस के मुताबिक, तीन बदमाश बाइक से आए थे और उन्होंने ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को टारगेट बनाकर फायरिंग की। हमलावरों के प्रोफेशनल शूटर होने की आशंका जताई जा रही है।

इस सनसनीखेज हमले की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने एक पोस्ट में लिखा कि एल्विश यादव ने बैटिंग एप का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं, इसलिए उन पर फायरिंग की गई। उन्होंने बाकायदा चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सोशल मीडिया पर सट्टेबाजी का प्रचार करेगा, उसे गोली या धमकी का सामना करना पड़ेगा।

एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था। उन्होंने दावा किया कि हमलावरों ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की। सीसीटीवी फुटेज में हमें तीन बदमाश नज़र आए हैं, जिन्होंने घर के बाहर से लगातार गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए, उन्होंने कहा।

2023 में, उन्हें एक करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी मिली थी, जब वे लंदन में थे। नवंबर 2023 में, नोएडा की एक रेव पार्टी में सांप और सांप के ज़हर की सप्लाई के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 9 सांप और 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया था। आठ दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई।

मार्च 2024 में, यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) से झगड़े के कारण वे चर्चा में आए। एल्विश ने खुद माना कि उन्होंने उसे थप्पड़ मारा था, क्योंकि मैक्सटर्न ने उनके परिवार को धमकी दी थी। 2024 में ही, दिल्ली में आयोजित एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा कारणों से उस मैच को बिना दर्शकों के कराया गया था।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि फायरिंग की यह घटना बेहद गंभीर है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है। फिलहाल, आरोपी फरार हैं लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

यह हमला न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर एल्विश के समर्थक और फैंस लगातार उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन पर दबाव है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस पूरी साजिश का खुलासा किया जाए।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: haryana gurugram crime

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS