News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

फरह में शादी का झांसा देकर विधवा से संबंध, युवक दूसरी शादी से पहले गिरफ्तार

फरह में शादी का झांसा देकर विधवा से संबंध, युवक दूसरी शादी से पहले गिरफ्तार

फरह में एक विधवा महिला ने शादी का वादा कर संबंध बनाने और फिर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया, पुलिस ने युवक को पकड़ा है।

फरह थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला द्वारा एक युवक पर लंबे समय तक शादी का वादा करके संबंध बनाने और फिर चुपचाप दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मामले के सामने आने के बाद जिस मैरिज होम में शादी की तैयारी चल रही थी वहां पुलिस पहुंची तो दूल्हा बने दीपक के भाग जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने थोड़ी देर बाद उसे भी हिरासत में ले लिया। महिला का आरोप है कि आगरा जिले के चौमा में कपड़ा फैक्ट्री में काम करते समय गांव चुरमुरा निवासी दीपक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और पिछले चार वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की है और दो बच्चों की मां है। दीपक बच्चों की देखभाल की बात कहकर उसे विश्वास दिलाता रहा लेकिन जब भी शादी की बात होती वह कुछ समय रुकने की बात कहकर टालता रहा। गुरुवार को महिला फैक्ट्री में काम कर रही थी जब दीपक के एक दोस्त ने उसे बताया कि दीपक मैरिज होम में गुपचुप शादी करने वाला है और लड़की तथा उसके स्वजन आगरा के एक गांव से पहुंच चुके हैं। सूचना मिलते ही महिला थाने पहुंची और लिखित प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सक्रिय हुई पुलिस तुरंत बताए गए मैरिज होम पर पहुंची जहां शादी की तैयारियां होती मिलीं। पुलिस को देखते ही दीपक मौके से फरार हो गया लेकिन दुल्हन और उसके स्वजन के साथ साथ दीपक के कई परिजन को पुलिस थाने ले आई। बाद में पुलिस ने दीपक को भी पकड़ लिया। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि आरोपित युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और महिला के बयान लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। दो माह पहले भी दीपक और उसकी होने वाली दुल्हन कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे लेकिन इसकी जानकारी विधवा महिला को हो गई थी। वह मौके पर पहुंच गई और हंगामा करते हुए कोर्ट मैरिज के कागज फाड़ दिए थे। इसके बाद दीपक ने कुछ समय तक महिला को भरोसा दिलाने की कोशिश की लेकिन अब दोबारा गुप्त तरीके से शादी करने की तैयारी में था। मामला सामने आने के बाद महिला ने कहा कि उसे कई वर्ष तक झांसे में रखकर शोषण किया गया और अब वह न्याय की उम्मीद कर रही है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में जुटे सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS