प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार अशोक कुमार वर्मा के खाते से करीब 15 लाख 67 हजार रुपये रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। यह घटना तब उजागर हुई जब उनके निधन के करीब सात साल बाद उनकी पत्नी मधुबाला श्रीवास्तव ने उत्तराधिकार प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद खाते की रकम निकालने पोस्ट ऑफिस हाईकोर्ट शाखा पहुंचीं। पासबुक की एंट्री देखने पर उन्हें पता चला कि कुल जमा राशि पहले ही निकाली जा चुकी थी।
अशोक कुमार वर्मा का निधन 25 जून 2018 को हुआ था। उनके नाम से इलाहाबाद हाईकोर्ट डाकघर शाखा में बचत खाता था, जिसमें कुल 15,67,669 रुपये जमा थे। खाते में किसी का नाम नाॅमिनी के रूप में दर्ज नहीं था। पति के निधन के बाद लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मधुबाला ने 26 सितंबर 2025 को उत्तराधिकार प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इसके बाद 24 अक्टूबर को वे खाते की राशि अपने नाम ट्रांसफर कराने पोस्ट ऑफिस पहुंचीं।
पासबुक अपडेट कराने पर मधुबाला हैरत में पड़ गईं। पता चला कि पूरा बैलेंस जीरो था और रकम पहले ही अलग-अलग तारीखों में नकद और चेक के जरिए निकाली जा चुकी थी। निकासी की तारीखें इस प्रकार हैं: 04 जुलाई 2024 में तीन बार में 4 लाख, 3 लाख और 3 लाख रुपये नकद, 08 जुलाई 2024 को 5,67,000 रुपये चेक द्वारा, और 13 सितंबर 2025 को 15,500 रुपये नकद।
मधुबाला का आरोप है कि उनके पति के निधन के बाद किसी अन्य व्यक्ति द्वारा खाते से पैसे निकालना पोस्ट ऑफिस अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था। उनके बेटे विकास सागर ने बताया कि जब उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा तो उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। मधुबाला ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत डाक विभाग और कैंट थाने में दर्ज कराई है और मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जाए तथा पूरी रकम ब्याज समेत वापस दिलाई जाए।
हाई कोर्ट उप डाकघर शाखा के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और जांच शुरू कर दी गई है। निकासी के समय तैनात अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज में हाईकोर्ट पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार के खाते से 15.67 लाख रुपये गायब, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

प्रयागराज में पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार के निधन के 7 साल बाद, पत्नी ने खाते से 15.67 लाख रुपये गायब होने का खुलासा किया, धोखाधड़ी की आशंका।
Category: uttar pradesh prayagraj crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
