गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना सुबह उस समय हुई जब परिवार के सदस्य वनदेवी दर्शन कर वापस लौट रहे थे और नसीरपुर फोरलेन चौराहे को पार कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के करनी गांव निवासी 32 वर्षीय संजीत पाल, कोतवाली थाना क्षेत्र के नसीरपुर में अपने मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार सुबह वह अपने परिवार के सदस्यों मौसी चंद्र ज्योति पाल (70), मौसेरी बहन कुंती पाल (35), और भतीजी अश्विन पाल (3) को बाइक पर बिठाकर मऊ जिले स्थित वनदेवी मंदिर दर्शन के लिए गया था। पूजा के बाद सभी लोग बाइक से वापस लौट रहे थे।
वापसी के दौरान जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर फोरलेन चौराहे के पास पहुंचने पर चंद्र ज्योति पाल और कुंती पाल बाइक से उतरकर पैदल फोरलेन पार करने लगीं, जबकि संजीत पाल अपनी तीन वर्षीय भतीजी अश्विन पाल को बाइक पर लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे चंद्र ज्योति पाल को टक्कर मार दी। उसी दौरान बाइक सवार संजीत और उसके साथ बैठी अश्विन भी कार की चपेट में आ गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों संजीत, चंद्र ज्योति और मासूम अश्विन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजीत, चंद्र ज्योति और अश्विन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल कुंती पाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद कार आगे जाकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर रुक गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका चंद्र ज्योति पाल के पुत्र जितेंद्र पाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस उपाय किए जाएं ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
गाजीपुर: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत, एक घायल

गाजीपुर में जंगीपुर थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
Category: uttar pradesh accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
