News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मेरठ: दिनदहाड़े गैंगस्टर मोगली की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

मेरठ: दिनदहाड़े गैंगस्टर मोगली की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

मेरठ के पूर्वा शेखलाल में दिनदहाड़े कुख्यात गैंगस्टर सलीम उर्फ मोगली की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हमलावर फरार।

मेरठ: शहर में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्वा शेखलाल मोहल्ले में एक गैंगस्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह दिल दहला देने वाली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल में बुधवार शाम करीब छह बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार एक व्यक्ति को अचानक पीछा कर रही दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने गोली मार दी। हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं, जिससे वह व्यक्ति मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। गोली लगते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान सलीम (45) पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी पहलवान कॉलोनी अब्दुल्लापुर के रूप में हुई है। वह शहर के कुख्यात गैंगस्टरों में शामिल था और सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मोगली के नाम से बदनाम था। बताया गया है कि सलीम बुधवार को कचहरी में तारीख पर गया था और वहां से लौटते समय उस पर हमला हुआ।

परिजनों का कहना है कि सलीम हाल ही में जेल से छूटकर आया था और कुछ समय पहले उसने किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद के चलते यह हत्या हुई है। सलीम के खिलाफ लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी, मेडिकल समेत शहर के विभिन्न थानों में करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर थी और वह आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बना हुआ था।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर डेरा डाल दिया है और हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। अधिकारी इस हत्याकांड को आपसी रंजिश और गैंगवार की कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे हमलावरों की गतिविधियों और भागने के रास्तों का पता लगाया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मातहतों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

मेरठ जैसे संवेदनशील शहर में खुलेआम गोली मारकर की गई यह हत्या एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS