News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गाजीपुर: पति ने फावड़े से कूचकर की पत्नी की बेहरमी से हत्या, जेठानी भी हुई घायल

गाजीपुर: पति ने फावड़े से कूचकर की पत्नी की बेहरमी से हत्या, जेठानी भी हुई घायल

गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव में जयप्रकाश राम ने अपनी पहली पत्नी वंदना की फावड़े से हत्या कर दी, बीचबचाव करने आई जेठानी कौशल्या देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

गाजीपुर: शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मरदानपुर गांव से बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी जयप्रकाश राम ने अपनी पहली पत्नी वंदना की खेत में फावड़े से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान बीचबचाव करने आई जेठानी कौशल्या देवी (45) को भी आरोपी ने नहीं बख्शा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश राम ने कई वर्षों पूर्व अपनी पहली पत्नी वंदना को छोड़ दिया था और दूसरी शादी कर ली थी। इस दौरान वह अपने पहले बेटे को अपने साथ ही रखता रहा। लेकिन कुछ समय बाद उसकी दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद उसने तीसरी शादी की, पर लगभग तीन महीने पूर्व उसकी तीसरी पत्नी की भी मौत हो गई।

एक माह पूर्व वंदना, जो अब दूसरी शादी करके शैलेंद्र नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी, अपने मायके मरदानपुर बच्चों के साथ आई थी। बुधवार की शाम वह अपनी जेठानी कौशल्या के साथ खेत में पशुओं के लिए हरा चारा काटने घर से करीब 350 मीटर दूर गई थी। उसी दौरान आरोपी जयप्रकाश वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर वंदना से कहासुनी करने लगा। गुस्से में आकर उसने फावड़े से वंदना पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। वंदना अपनी जान बचाने के लिए पास ही स्थित धान के खेत की तरफ भागी, लेकिन आरोपी ने पीछा कर वहीं उसके सिर को बेरहमी से फावड़े से कूच दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वारदात के बीच जब जेठानी कौशल्या बीचबचाव के लिए आगे आई, तो जयप्रकाश ने उस पर भी हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सीओ ने बताया कि हत्या के इस जघन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

इस सनसनीखेज हत्या ने न सिर्फ एक मां को बच्चों से छीन लिया, बल्कि चार मासूम बच्चों का भविष्य भी अंधेरे में धकेल दिया है। वंदना की दूसरी शादी से उसे तीन संतानें शिवानी (7), आर्यन (6) और कल्लू (1) थीं, जो अब मां की ममता से वंचित हो चुके हैं। वहीं पहला बेटा, जो जयप्रकाश के पास ही रहता था, भी मानसिक आघात में है।

ग्रामीणों के अनुसार, जयप्रकाश का व्यवहार पूर्व से ही हिंसक था। वह अपनी पत्नियों के साथ अक्सर मारपीट करता था, जिससे वे उसे एक-एक कर छोड़ती चली गईं। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से वह अपनी पहली पत्नी वंदना से खुन्नस रखे हुए था, जो आखिरकार एक वीभत्स हत्या में बदल गई।

पुलिस की जांच जारी है, लेकिन इस एक कृत्य ने चार मासूमों की जिंदगी को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां सवाल सिर्फ इंसाफ का नहीं, बल्कि उनके भविष्य को बचाने का भी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS