News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गाजीपुर: गिरते तापमान से बढ़ा स्वास्थ्य संकट, हार्ट अटैक-ब्रेन हेमरेज के मामले बढ़े

गाजीपुर: गिरते तापमान से बढ़ा स्वास्थ्य संकट, हार्ट अटैक-ब्रेन हेमरेज के मामले बढ़े

गाजीपुर में गिरते तापमान ने स्वास्थ्य संकट गहराया, हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज के मामले बढ़े, चिकित्सकों ने सावधानी की अपील की।

गाजीपुर में लगातार गिरते तापमान ने स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा दिया है। जिले में हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज और गंभीर सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ठंड के दौरान रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त प्रवाह बिगड़ता है और हार्ट तथा ब्रेन से जुड़ी जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है।

डॉ सिंह के अनुसार सर्दी के दिनों में सीने में दर्द, सांस फूलना, तेज सिरदर्द, शरीर में कमजोरी, सुन्नपन और बोलने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई दें तो इसे हल्के में न लें। ऐसे मामलों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि तापमान में गिरावट का सीधा असर कार्डियक और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं पर पड़ता है और सामान्य जुकाम के साथ साथ कई गंभीर बीमारियां भी तेजी से बढ़ने लगती हैं।

विशेष तौर पर बुजुर्ग, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉ राजेश सिंह ने लोगों को चेतावनी दी कि मामूली लक्षण होने पर मेडिकल स्टोर से मनमाने ढंग से दवा लेना या बिना योग्यता वाले चिकित्सकों से इलाज कराना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सही जांच और उपचार केवल मान्यता प्राप्त डॉक्टर ही दे सकते हैं।

जिला अस्पताल प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ठंड में खुद को पर्याप्त गर्म रखें, समय पर भोजन करें और किसी भी गंभीर लक्षण को नजरअंदाज न करें। समय रहते जांच करवाने से कई गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS