गाजीपुर: जनपद पुलिस विभाग को शनिवार को एक गहरा आघात उस समय लगा, जब सुहवल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह का अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मात्र 35 वर्ष की उम्र में हुए इस दुखद घटना से विभाग ही नहीं, उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
धर्मेंद्र सिंह, जो मूल रूप से भदोही जनपद के अजयपुर गांव, कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी थे, पुलिस सेवा में अपने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते थे। पुलिस विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और स्वास्थ्य में गिरावट के चलते शनिवार की सुबह परिवार से मिलने के लिए घर लौटे थे।
लगभग 11 बजे दिन में उनकी तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन और सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत गाजीपुर मेडिकल कॉलेज (गोरा बाजार) लेकर पहुँचे। वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना ने परिवार और विभाग दोनों को हिला कर रख दिया।
धर्मेंद्र सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वर्ष 2015 में उनका विवाह वाराणसी के कपसेठी निवासी तनु सिंह से हुआ था। उनके परिवार में पत्नी तनु (30 वर्ष) के अलावा दो छोटी बेटियाँ—रूही सिंह (9 वर्ष) और चिकू सिंह (4 वर्ष)—हैं। अचानक हुए इस असमय वियोग से उनका पूरा परिवार शोकाकुल है। पत्नी और बच्चियाँ बार-बार बेहोश हो रही हैं, और पूरे गाँव तथा विभाग में मातम पसरा हुआ है।
वर्ष 2021 में धर्मेंद्र सिंह ने गाजीपुर में यातायात विभाग में अपनी सेवा की शुरुआत की थी, जहाँ उनकी जिम्मेदारी निभाने की क्षमता और ईमानदारी ने अधिकारियों को प्रभावित किया। वर्ष 2022 में उन्हें पदोन्नति देकर हेड कांस्टेबल बनाया गया। बाद में 2024 में उनका स्थानांतरण गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में हुआ था। हाल के दिनों में वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिंह के साथ एलआईयू PSO ड्यूटी पर भी तैनात रहे थे, जहाँ उन्होंने अत्यंत संवेदनशील जिम्मेदारी को कुशलता से निभाया।
उनके सहयोगी उन्हें एक अनुशासित, मिलनसार, मददगार और कर्तव्यपरायण अधिकारी के रूप में याद करते हैं। पुलिस विभाग ने उनकी मृत्यु को अपूरणीय क्षति बताया है और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम विदाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस लाइन में उनके सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किए जाने की संभावना है।
धर्मेंद्र सिंह की असामयिक मृत्यु से न केवल गाजीपुर पुलिस विभाग ने एक समर्पित सिपाही को खोया है, बल्कि उनके परिवार ने एक ऐसा सहारा खो दिया है जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं हो सकती। उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जनपद के अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
गाजीपुर: सुहवल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह का हृदय गति रुकने से निधन, विभाग में शोक

गाजीपुर के सुहवल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह का 35 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया, जिससे पुलिस विभाग और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
Category: uttar pradesh crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: माँ कूष्माण्डा धाम का वार्षिक श्रृंगार व संगीत समारोह, भक्ति और लोकसंगीत से गूंजा मंदिर प्रांगण
वाराणसी के माँ कूष्माण्डा मंदिर में वार्षिक श्रृंगार समारोह में भक्ति और लोकगीत का संगम हुआ, कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Aug 2025, 01:56 AM
-
वाराणसी: HDFC बैंक के जूनियर मैनेजर पर ग्राहक से 7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुई FIR
वाराणसी में एचडीएफसी बैंक के जूनियर मैनेजर पर 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, ग्राहक के खातों से राशि निकालकर फर्जी बॉन्ड दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Aug 2025, 01:51 AM
-
वाराणसी: अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का खेल, सात मामले आए सामने
वाराणसी अग्निवीर भर्ती में सात अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज जमा किए, जिनमें कुछ पर पहले से मुकदमे भी दर्ज हैं, सेना ने जांच शुरू की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Aug 2025, 01:48 AM
-
जौनपुर: गहरे नाले में बही युवती, बचाने गए रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत
जौनपुर में गहरे नाले में एक युवती बह गई, जिसे बचाने की कोशिश में रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत हो गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Aug 2025, 12:26 AM
-
वाराणसी: राजातालाब में सीमेंट लदे ट्रक ने गाय को रौंदा, चालक गिरफ्तार
वाराणसी के राजातालाब में देर रात सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे घूम रही गाय को कुचला, जिससे उसकी मौत हो गई और चालक गिरफ्तार हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Aug 2025, 12:18 AM