गाजीपुर: जिले में गुरुवार को नई सब्जी मंडी रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में एक मदरसा शिक्षक की मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक की पहचान लंगाह मोहल्ले निवासी शमशाद अहमद खान उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। वह मदरसा चश्मे रहमत ओरिएंटल कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, शमशाद अहमद खान सुबह नई सब्जी मंडी क्षेत्र में किसी के यहां आयोजित कुरानखानी में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय गाजीपुर से बलिया की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर शाम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजन शमशाद अहमद खान का शव लेकर गहमर कोतवाली क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव बारा के लिए रवाना हो गए।
मृतक के परिजनों और सहकर्मियों ने बताया कि शमशाद अहमद खान एक शांत स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। वे लंबे समय से मदरसा में पढ़ा रहे थे और विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय थे। उनकी असामयिक मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि शैक्षणिक जगत में भी गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने बताया कि मामले में पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर ली गई है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। हादसे के बाद रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र में कुछ समय तक रेल यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
गाजीपुर: रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मदरसा शिक्षक की मौत

गाजीपुर में नई सब्जी मंडी रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से टकराकर 50 वर्षीय मदरसा शिक्षक शमशाद अहमद खान की मौत हो गई।
Category: uttar pradesh ghazipur accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
