News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

GHAZIPUR NEWS: गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GHAZIPUR NEWS: गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 4 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 बोतल देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गाजीपुर: रेलवे स्टेशन पर रविवार को पुलिस ने शराब तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर रेलवे यार्ड के पास से एक युवक को पकड़ा जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय डोम निवासी देवरिया सब्बलपुर थाना जमानिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 14 बोतल अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की और 24 बोतल देशी शराब रसीला संतरा बरामद किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शराब को बिहार ले जाने की तैयारी में था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण वहां शराब की बड़ी मांग रहती है और तस्कर इसे ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत करीब तीन हजार तीन सौ साठ रुपए आंकी है।

यह कार्रवाई रेलवे पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देश पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए रेलवे स्टेशन और यार्ड क्षेत्रों में लगातार सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS