गाजीपुर: कोतवाली क्षेत्र के सनबीम महराजगंज स्कूल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब चौथी मंजिल पर बने बाथरूम में छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी तक की नौबत आ गई। इस घटना में कक्षा 10 का छात्र आदित्य वर्मा की मौत हो गई, जबकि आरोपी समेत तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह की है जब कक्षाएं चल रही थीं। इस दौरान यूसुफपुर मुहम्मदाबाद निवासी आदित्य वर्मा बाथरूम गया था। उसी समय अन्य तीन छात्र भी वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी छात्र, जो कक्षा 9 का बताया जा रहा है, ने अपने बैग से चाकू निकालकर आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर और सीने पर हुए गंभीर हमले के कारण आदित्य मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे दो अन्य छात्र भी घायल हो गए। स्थिति इतनी भयावह थी कि पूरे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। शिक्षक और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल भेजवाया। हालांकि डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल छुट्टी कर दी और परिजनों को बुलाकर मामले से अवगत कराया। खबर फैलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों का हाल जानने स्कूल पहुंच गए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी छात्र की पहचान हो चुकी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक और आरोपी छात्र के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के चलते आरोपी किशोर ने पहले से ही बैग में चाकू छिपाकर स्कूल लाया था और मौका मिलते ही हमला कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सिटी शेखर सेंगर और शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल में जांच पड़ताल की और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस फिलहाल सभी छात्रों से पूछताछ कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
इस दर्दनाक वारदात ने शहर भर को झकझोर दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्कूल में इस तरह का हथियार कैसे पहुंच गया और बच्चों के बीच इस कदर हिंसक स्थिति क्यों बनी। परिजनों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से छात्रों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग की है।
गाजीपुर: सनबीम स्कूल के बाथरूम में चाकूबाजी, 10वीं के छात्र की मौत, तीन अन्य घायल

गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी से 10वीं के छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं।
Category: uttar pradesh ghazipur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
