News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गाजीपुर: जमीन विवाद में बेटे ने की मां, पिता और बहन की नृशंस हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

गाजीपुर: जमीन विवाद में बेटे ने की मां, पिता और बहन की नृशंस हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

गाजीपुर में जमीन विवाद के चलते बेटे ने अपनी मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी जिससे गांव में भय का माहौल है।

गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित डिलिया गांव रविवार सुबह उस समय दहल उठा जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि परिवार के बेटे ने जमीन के विवाद में गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से अपनी मां, पिता और बहन को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम और भय का माहौल है। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

मृतकों की पहचान 70 वर्षीय शिवराम यादव, उनकी पत्नी 65 वर्षीय जमुनी देवी और 35 वर्षीय बेटी कुसुम के रूप में हुई है। इस जघन्य वारदात को उनके बेटे अभय ने अंजाम दिया, जो घटना के बाद फरार हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि जब घर से चीख-पुकार की आवाजें आईं तो लोग दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अभय उन्हें देख मौके से भाग निकला, और तीनों पर हुए हमले में इतनी बर्बरता थी कि किसी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, सीओ सिटी शेखर सिंह और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की जड़ें जमीन विवाद से जुड़ी हैं। मृतक शिवराम यादव के पास कुल तीन बीघा जमीन थी, जिसमें से उन्होंने बीते महीने अपनी बेटी कुसुम के नाम 15 बिस्वा जमीन कर दी थी। बताया जा रहा है कि इसी फैसले से उनका बेटा अभय बेहद नाराज था। कुसुम की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी, लेकिन पति से संबंध बिगड़ने के बाद वह मायके में ही रहने लगी। कुछ साल बाद उसकी दूसरी शादी कर दी गई, लेकिन वह फिर से अपने माता-पिता के साथ आकर रहने लगी थी। भाई को यह बात शुरू से ही नागवार गुजर रही थी।

रविवार सुबह जमीन को लेकर घर में फिर से कहासुनी शुरू हुई और बहस इतनी बढ़ गई कि अभय ने अचानक कुल्हाड़ी उठा ली और अपनी बहन कुसुम, मां जमुनी देवी और पिता शिवराम पर एक के बाद एक हमला कर दिया। तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर निशाना बनाया गया और इतने गंभीर घाव दिए गए कि वे मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद गमगीन सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो अभय स्वभाव से चिड़चिड़ा था और बीते कुछ महीनों से पिता के फैसलों से बेहद आक्रोशित दिखता था। पुलिस की टीमें इलाके में कॉम्बिंग कर रही हैं और कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जाएगा और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

इस त्रिस्तरीय हत्या ने न केवल गांव बल्कि जिलेभर में सनसनी फैला दी है। जमीन के विवादों के कारण होने वाली पारिवारिक त्रासदियों की यह एक और दर्दनाक मिसाल बन गई है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS