News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गाजीपुर में हीटर से खाना बनाते समय महिला को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित

गाजीपुर में हीटर से खाना बनाते समय महिला को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित

गाजीपुर के फरीदनपुर में मंगलवार सुबह हीटर से करंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, ग्रामीणों ने विद्युत सुरक्षा पर जोर दिया।

वाराणसी के गाजीपुर जिले के बहादुरगंज क्षेत्र के फरीदनपुर में मंगलवार की सुबह एक दुखद घटना घटी। 35 वर्षीय सुनीता देवी की हीटर से करंट लगने के कारण मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब सुनीता देवी अपने किचन में हीटर पर खाना बना रही थीं।

घटना के समय सुनीता देवी का हीटर का तार उनसे सटा हुआ था। उनकी पांच साल की बेटी लाडो ने मां को हीटर से सटी हुई देखा और चिल्लाते हुए बाहर भागी। बच्ची की चिल्लाहट सुनकर पड़ोसी और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बांस के डंडे की मदद से सुनीता देवी को हीटर से अलग किया और उन्हें मऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुनीता देवी अपने पति रविंद्र राम की पत्नी थीं। इस दुखद घटना की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पड़ोसी और ग्रामीण इस हादसे से स्तब्ध हैं और उन्होंने परिवार को सांत्वना दी।

स्थानीय लोग बच्चों की सुरक्षा और घरेलू उपकरणों के उपयोग के समय सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे हादसे परिवार और बच्चों के लिए गहरा आघात हैं। ग्रामीणों की मांग है कि घरों में उपयोग हो रहे विद्युत उपकरणों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे दुखद हादसे रोके जा सकें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS