गाजीपुर के एक बेरोजगार युवक से सात लोगों ने वाराणसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए ऐंठ लिए और उसे नकली वीजा थमा दिया। मामला अब उजागर हो गया है और पीड़ित की शिकायत पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार के निर्देश पर हुई। पुलिस का कहना है कि इस पूरी ठगी का मास्टरमाइंड अमेठी का रहने वाला मुन्शीर अहमद है जबकि उसके साथियों में अन्य छह लोग भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस टीम सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पीड़ित युवक प्रियतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद उसकी नौकरी चली गई थी और घर के खर्चों को पूरा करने के लिए वह नई नौकरी की तलाश में वाराणसी आकर सोयेपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। वह छोटी मोटी नौकरियों से गुजारा कर रहा था। इसी दौरान फरवरी 2022 में उसकी मुलाकात अमेठी निवासी मुन्शीर अहमद और महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी मतीन रज्जाक से हुई। दोनों ने कतर में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके बदले 22 लाख रुपए की मांग की। घर की जिम्मेदारी और बेरोजगारी के दबाव में आकर प्रियतोष ने उनकी बात मान ली और किस्तों में पैसे देने शुरू कर दिए।
उसने बताया कि 15 लाख रुपए यूपीआई के जरिए ट्रांसफर किए जबकि 7 लाख रुपए कैश में दिए। पैसे मिलने के बाद मुन्शीर अहमद और मतीन रज्जाक ने एक वीजा थमाया। संदेह होने पर जब प्रियतोष ने उसे जांच करवाया तो पता चला कि वीजा नकली है। इस पर उसने आरोपियों से संपर्क किया तो उसे लखनऊ बुलाया गया और आश्वासन दिया गया कि रकम लौटा दी जाएगी। लेकिन लखनऊ पहुंचने पर आरोपी उसे लगातार टालते रहे और कई दिनों तक घुमाते रहे।
स्थिति बिगड़ने पर जब प्रियतोष ने पैसे वापस मांगने का दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसने बताया कि इस दौरान उसके सामने मुन्शीर अहमद और मतीन रज्जाक के साथ देव कपूर, पंकज कपूर, इकरामुद्दीन, निजामुद्दीन और मनोज केसरवानी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर उसे डराया धमकाया और रुपये मांगने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। जान बचाकर किसी तरह भागने के बाद उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
प्रियतोष का आरोप है कि मुन्शीर अहमद पर पहले से ही कई धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। इसलिए यह गैंग पूरी तरह संगठित तरीके से भोले भाले युवकों को विदेश में नौकरी का लालच देकर ठगी कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुन्शीर अहमद, मतीन रज्जाक, देव कपूर, पंकज कपूर, इकरामुद्दीन, निजामुद्दीन और मनोज केसरवानी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 351(2), 352 और 61(2) में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
गाजीपुर के युवक से वाराणसी में कतर नौकरी के नाम पर 22 लाख की ठगी 7 पर केस दर्ज

गाजीपुर के बेरोजगार युवक से वाराणसी में कतर की नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी की गई, 7 लोगों पर केस दर्ज
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
ट्रांस-हिमालयी लोगों में प्रदूषण से लड़ने वाला जीन मिला, बीएचयू शोध में खुलासा
ट्रांस-हिमालय क्षेत्र के लोगों में इपीएचएक्स 1 जीन मिला, जो प्रदूषण व कैंसर से बचाता है लेकिन शराब की लत भी बढ़ाता है; बीएचयू ने किया शोध।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 01:11 PM
-
वाराणसी: बेसिक शिक्षा की लापरवाही, बच्चों के खेल बजट में मात्र 28 पैसे प्रति छात्र
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए वार्षिक खेल बजट मात्र 70 हजार रुपये, प्रति छात्र 28 पैसे से खेल विकास बाधित।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:02 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, अहम मुद्दों पर हो सकती है बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, उनके भाषण में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 12:48 PM
-
वाराणसी: महमूरगंज में कार डिवाइडर से टकराकर जली, चालक गंभीर रूप से झुलसा
वाराणसी के महमूरगंज में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह जल गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से झुलस गया।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 12:22 PM
-
वाराणसी: एडीसीपी नीतू कादयान को हटाने की मांग पर, वकीलों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी में लेडी आईपीएस अधिकारी नीतू कादयान के खिलाफ वकीलों ने किया जोरदार प्रदर्शन, हटाने की मांग को लेकर घेरा दफ्तर
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 11:58 AM