वाराणसी: रामनगर/सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर एक युवती और उसके परिजनों से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। अंबेडकर नगर निवासी एक युवती ने रामनगर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसे और उसके परिवार को विश्वास में लेकर एक गिरोह ने IAS अधिकारी बनने का झांसा दिया और बदले में पाँच लाख रुपए वसूल लिए। जब नौकरी का सच सामने आया तो पीड़िता द्वारा पैसे वापस मांगने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी जाने लगी।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उसे नकली नियुक्ति पत्र भी सौंपा था, जिसे लेकर वह जब ज्वाइनिंग के लिए पहुँची तो पूरा मामला फर्जी निकला। इस गंभीर प्रकरण में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में वह वाराणसी स्थित एक संस्थान से मेडिकल डिप्लोमा कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात भभुआ (बिहार) निवासी दीपक नामक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और दीपक अक्सर उसके रामनगर स्थित घर आने-जाने लगा। इस बीच उसने युवती के माता-पिता का भी विश्वास जीत लिया।
दीपक ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उसके बड़े अधिकारियों से गहरे संबंध हैं और वह आसानी से उनकी बेटी को सरकारी नौकरी दिला सकता है। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर पाँच लाख रुपए खर्च होने की बात कही और कुछ ही समय बाद अपने दो साथियों, संतोष और श्रीधर को युवती के परिवार से मिलवाया। संतोष ने खुद को बिहार में जिलाधिकारी के पद पर तैनात बताया, जिससे परिवार को पूरा यकीन हो गया।
युवती ने बताया कि अगस्त 2024 तक उसके पिता ने दीपक, संतोष और श्रीधर के खातों में यूपीआई और आरटीजीएस के माध्यम से पाँच लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद संतोष ने उसे आबकारी विभाग की ओर से एक ज्वाइनिंग लेटर सौंपा। लेकिन जब वह विभागीय कार्यालय पहुँची तो वह नियुक्ति पत्र फर्जी निकला।
इस पर जब पीड़िता ने दीपक से जवाब माँगा तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद आरोपियों ने दो लाख रुपए और माँगे। लगातार दबाव और संदिग्ध गतिविधियों से युवती को पूरा मामला धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने पाँच लाख रुपए वापस माँगे तो दीपक ने सख्त लहजे में कहा कि अपने पैसे भूल जाओ। उसने धमकी दी कि यदि रुपए की माँग जारी रखी तो वह उनके साथ खिंचवाई गई कई निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इससे युवती मानसिक रूप से बुरी तरह डर गई और उसने पुलिस से मदद लेने का निर्णय किया।
रामनगर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने पुष्टि की कि युवती की तहरीर के आधार पर दीपक निवासी भभुआ (बिहार), संतोष और श्रीधर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में सक्रिय हो गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR

अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
