News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बलिया: DM ऑफिस के सामने लड़की का रील डांस, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में DM कार्यालय के सामने एक लड़की का हमको किसी का डर नहीं गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

बलिया: डीएम कार्यालय के ठीक सामने खुलेआम डांस कर रही एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लड़की "हमको किसी का डर नहीं" गाने पर खुलेआम डांस करती नजर आ रही है। घटना के दौरान न तो किसी सुरक्षा कर्मी ने उसे रोका और न ही प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया दी गई। लड़की पूरी बेधड़क अंदाज़ में परफॉर्म करती रही, जबकि आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और तमाशा देखते रहे।

वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि रील बनाने का यह सिलसिला डीएम दफ्तर के मुख्य द्वार के ठीक सामने हो रहा है। ऐसे संवेदनशील प्रशासनिक क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही और खुलेआम गतिविधि ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई लोगों ने यह भी आशंका जताई है कि अगर इसी स्थान पर कोई असामाजिक तत्व कुछ और करता, तो प्रशासन क्या उतना ही निष्क्रिय बना रहता?

गौरतलब है कि रील और सोशल मीडिया के नाम पर सरकारी परिसरों में इस तरह की गतिविधियां पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला डीएम कार्यालय जैसे उच्च सुरक्षा क्षेत्र का है।

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्रशासन से इस पर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है। कुछ यूज़र्स ने लिखा है, "यह सिर्फ एक डांस नहीं है, बल्कि प्रशासनिक प्रतिष्ठान की गरिमा और सुरक्षा से समझौता है।"

हालांकि अभी तक इस मामले पर ज़िला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है — क्या इसे केवल "सोशल मीडिया एक्टिविटी" मानकर छोड़ दिया जाएगा या जिम्मेदारों पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा?

यह घटना प्रशासनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंतन की मांग करती है, खासकर तब जब आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं दफ्तरों पर होती है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: uttar pradesh crime

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS