गोरखपुर: सावन का महीना खत्म होते ही नॉनवेज प्रेमियों की भीड़ मांस-मछली की दुकानों पर उमड़ पड़ी। गोरखपुर के पीपीगंज कस्बे में शनिवार शाम एक मछली की दुकान पर रोहू मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है। नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्थित मछली की एक दुकान पर कोल्हुआ निवासी मुकेश कुमार चौहान बाइक से मछली खरीदने पहुंचे। कुछ देर बाद भगवानपुर निवासी रितिक चौहान भी वहां आ गया। दोनों ने पांच किलो रोहू मछली का ऑर्डर दिया, लेकिन दुकानदार के पास सिर्फ चार किलो ही बची थी। इस पर दोनों के बीच पहले किसे मछली मिले, इसे लेकर बहस शुरू हो गई।
दुकानदार ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं था। थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपने-अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। कुछ ही समय में दो बाइक पर सवार पांच युवक मौके पर पहुंच गए। एक पक्ष के युवकों ने मछली खरीदने आए दूसरे पक्ष के युवक को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पलटवार किया।
करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और हंगामा होता रहा। कुछ राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान नेपाल जाने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोककर तमाशा देखने लगे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
सूचना पाकर पीपीगंज थाना प्रभारी प्रभुदयाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर कुछ युवक वहां से भाग निकले, जबकि मुकेश कुमार चौहान और रितिक चौहान को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन के बाद हर साल नॉनवेज की दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन इस बार मामूली विवाद का रूप सार्वजनिक सड़क पर हिंसा और जाम में बदल गया। पुलिस फिलहाल घटना में शामिल अन्य युवकों की पहचान कर रही है।
गोरखपुर: मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों में हुई जमकर मारपीट, हाईवे पर लगा जाम

गोरखपुर के पीपीगंज में मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों में हुई मारपीट, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
Category: uttar pradesh gorakhpur local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
