गोरखपुर: सावन का महीना खत्म होते ही नॉनवेज प्रेमियों की भीड़ मांस-मछली की दुकानों पर उमड़ पड़ी। गोरखपुर के पीपीगंज कस्बे में शनिवार शाम एक मछली की दुकान पर रोहू मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है। नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्थित मछली की एक दुकान पर कोल्हुआ निवासी मुकेश कुमार चौहान बाइक से मछली खरीदने पहुंचे। कुछ देर बाद भगवानपुर निवासी रितिक चौहान भी वहां आ गया। दोनों ने पांच किलो रोहू मछली का ऑर्डर दिया, लेकिन दुकानदार के पास सिर्फ चार किलो ही बची थी। इस पर दोनों के बीच पहले किसे मछली मिले, इसे लेकर बहस शुरू हो गई।
दुकानदार ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं था। थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपने-अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। कुछ ही समय में दो बाइक पर सवार पांच युवक मौके पर पहुंच गए। एक पक्ष के युवकों ने मछली खरीदने आए दूसरे पक्ष के युवक को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पलटवार किया।
करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और हंगामा होता रहा। कुछ राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान नेपाल जाने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोककर तमाशा देखने लगे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
सूचना पाकर पीपीगंज थाना प्रभारी प्रभुदयाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर कुछ युवक वहां से भाग निकले, जबकि मुकेश कुमार चौहान और रितिक चौहान को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन के बाद हर साल नॉनवेज की दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन इस बार मामूली विवाद का रूप सार्वजनिक सड़क पर हिंसा और जाम में बदल गया। पुलिस फिलहाल घटना में शामिल अन्य युवकों की पहचान कर रही है।
गोरखपुर: मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों में हुई जमकर मारपीट, हाईवे पर लगा जाम

गोरखपुर के पीपीगंज में मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों में हुई मारपीट, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
Category: uttar pradesh gorakhpur local news
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
