News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

हापुड़: बाबूगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दिल्ली लौट रहे दो युवकों की मौत, तीन घायल

हापुड़: बाबूगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दिल्ली लौट रहे दो युवकों की मौत, तीन घायल

हापुड़ के बाबूगढ़ में NH-09 पर दिल्ली से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, जिसमें जाफराबाद के शुएब और कृष्णा नगर के फैज की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नेशनल हाईवे 09 पर दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सामने की दिशा में स्थित सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराई। इस भयानक टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान दिल्ली के जाफराबाद निवासी शुएब (27 वर्ष) और कृष्णा नगर निवासी फैज (20 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में सुहैल उर्फ साहिल, अली और हर्षित अग्रवाल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी युवक कुछ दिन पहले नैनीताल घूमने के लिए गए थे और मंगलवार की देर शाम कार से दिल्ली लौट रहे थे। कार फैज चला रहा था और जब वाहन बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपले के पास पहुंचा, उसी समय उसकी रफ्तार बेकाबू हो गई और यह डिवाइडर पार करती हुई सामने की दिशा में जाकर सड़क के किनारे बनी लोहे की रेलिंग से जा टकराई।

भीषण टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और फैज व शुएब की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। हर्षित की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया है, जबकि अन्य दो घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में बाबूगढ़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार प्रतीत हो रहा है। घटना को लेकर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर हाईवे पर यातायात को सामान्य कर दिया गया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime accident

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS