News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर में हर्षवर्धन राणे के फिल्म प्रमोशन पर फैंस का उमड़ा हुजूम, सेल्फी का क्रेज

कानपुर में हर्षवर्धन राणे के फिल्म प्रमोशन पर फैंस का उमड़ा हुजूम, सेल्फी का क्रेज

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कानपुर पहुंचे, जहां प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी ली।

कानपुर: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे शनिवार को अपनी नई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के प्रमोशन के लिए कानपुर पहुंचे, जहां उनके दीवानों का जोश देखने लायक था। जैसे ही अभिनेता जूही स्थित श्याम पैलेस पहुंचे, हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। हर कोई अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने को उत्सुक था। भीड़ इतनी बढ़ गई कि अभिनेता को फैंस का अभिवादन करने के लिए प्रचार वैन की छत पर चढ़ना पड़ा।

हर्षवर्धन नीली जींस और डार्क ब्लू शर्ट में नजर आए। जैसे ही उन्होंने वैन की छत से हाथ हिलाया, प्रशंसकों की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। कुछ फैंस उनकी तस्वीरों और पोस्टरों के साथ पहुंचे थे। अभिनेता ने एक फैन के हाथ से पोस्टर लेकर उसे हवा में लहराया, जिससे वहां मौजूद लोग और भी रोमांचित हो उठे। इसी बीच हर्षवर्धन ने गुलाब के फूल हवा में उछाले, जिन्हें पाने के लिए युवाओं में होड़ मच गई। सुरक्षाकर्मियों को भीड़ संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस दौरान कई प्रशंसक चाहरदीवारी और पेड़ों पर चढ़कर उन्हें करीब से देखने की कोशिश करते रहे। कुछ युवतियां तो उनसे सेल्फी लेने की जिद में रोने तक लगीं। इस पर हर्षवर्धन ने उन्हें शांत करते हुए मुस्कुराकर कहा कि रोना नहीं है, और फिर कार का शीशा खोलकर उनके साथ सेल्फी ली। अभिनेता ने हर फैन के साथ आत्मीयता दिखाई। वह बार-बार हाथ जोड़कर और घुटनों के बल बैठकर दर्शकों का अभिवादन करते रहे।

करीब आधे घंटे तक यह रोमांचक माहौल बना रहा। बढ़ती भीड़ के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और पुलिस को यातायात नियंत्रण में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हर्षवर्धन ने जाते-जाते भी फैंस को धन्यवाद कहा और फिल्म को प्यार देने की अपील की।

अभिनेता ने कहा कि एक दीवाने की दीवानियत को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इस प्रेम को देखकर वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर जैसे शहरों में दर्शकों से मिलना उनके लिए बेहद खास अनुभव है, क्योंकि यही असली दर्शक हैं जो सिनेमा को आगे बढ़ाते हैं।

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसमें हर्षवर्धन राणे के साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा नजर आ रही हैं। प्रमोशन के इस इवेंट के दौरान जिस तरह दर्शकों ने जोश और प्यार दिखाया, उसने साबित कर दिया कि हर्षवर्धन की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS