News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मिर्जापुर: हिमाचल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला विंध्याचल में, RSS पर बोले- राष्ट्रभक्ति सर्वोपरि

मिर्जापुर: हिमाचल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला विंध्याचल में, RSS पर बोले- राष्ट्रभक्ति सर्वोपरि

मिर्जापुर में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने विंध्याचल धाम में दर्शन किए, RSS को राष्ट्रभक्ति व समाजसेवा का प्रतीक बताया।

मिर्जापुर में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा के लिए जाना जाता है।

राज्यपाल ने हाल के दिनों में आरएसएस पर लगाए जा रहे आरोपों और प्रतिबंध की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह संगठन देश के निर्माण और समाज में एकता के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ के संस्कारों में राष्ट्र सर्वोपरि है और इससे प्रेरणा लेकर देश के लाखों स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से समाजसेवा में जुटे हैं।

शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर के निर्माण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधा मिली है और इसके चलते स्थानीय व्यापारियों की आमदनी में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक रूप से भी क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश की छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी। उनके दूरदर्शी नेतृत्व के कारण आज देश एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस सम्मान के वे हकदार थे, वह अब उन्हें मिल रहा है। आज उनकी जयंती पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है।

विंध्याचल धाम पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने किया। दर्शन के दौरान उन्होंने लगभग 20 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां विंध्यवासिनी से प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS