News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: IIT BHU में छात्रों का नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में छात्र पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी: IIT BHU में छात्रों का नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में छात्र पर दर्ज हुई FIR

आईआईटी बीएचयू के पीसी रे हॉस्टल में एमटेक के एक छात्र पर बाथरूम में नहाते छात्रों का गुप्त वीडियो बनाने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, 37 छात्रों ने संयुक्त शिकायत दर्ज कराई है।

वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू परिसर में छात्रों की निजता से जुड़े एक गंभीर मामले ने पूरे कैंपस को स्तब्ध कर दिया है। पीसी रे हॉस्टल के बाथरूम में स्नान करते छात्रों का गुप्त रूप से वीडियो बनाए जाने के आरोप में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र बेस वीरा केशव पर बुधवार को लंका थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी छात्र के खिलाफ यह कार्रवाई केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत हिमांशु सहित 37 छात्रों की संयुक्त तहरीर के आधार पर की गई है।

छात्रों ने आशंका जताई है कि यह कोई एक-दो दिन की हरकत नहीं, बल्कि एक पूर्व नियोजित और सुनियोजित गतिविधि हो सकती है, जो लंबे समय से जारी थी। उनके अनुसार, स्नानागार में गोपनीय कैमरे की सहायता से बार-बार वीडियो रिकॉर्डिंग की गई, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद व्यथित हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें पहले भी बाथरूम में कुछ संदिग्ध हरकतों का आभास हुआ था, लेकिन कोई ठोस सबूत न होने के कारण वह चुप रहे।

आईआईटी प्रशासन की ओर से प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट किया गया है कि अब तक ऐसे किसी भी वीडियो के किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म या वेबसाइट पर अपलोड होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, इस गंभीर मामले को देखते हुए अनुशासनात्मक समिति ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी छात्र का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर डिजिटल फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल फोन से कुछ संदिग्ध वीडियो मिले हैं जिनकी बारीकी से छानबीन की जा रही है। उन वीडियो की लोकेशन और रिकॉर्डिंग का समय जानने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है। जांच एजेंसियों को इस बात की भी आशंका है कि कई आपत्तिजनक वीडियो पहले ही डिलीट किए जा चुके हो सकते हैं। फिलहाल, डिलीटेड डेटा की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

इस पूरे मामले को लेकर लंका पुलिस भी गंभीर रूप से सक्रिय हो गई है। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने जानकारी दी कि आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक जांच शुरू कर दी गई है और सभी आवश्यक सबूतों को संरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच को प्राथमिकता के आधार पर अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और यदि छात्र दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, आईआईटी बीएचयू प्रशासन ने अपने स्तर पर भी जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और हॉस्टल प्रशासन से विस्तृत पूछताछ की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुशासन समिति ने विशेष बैठक कर आरोपी छात्र को फिलहाल हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है और उसे सस्पेंड कर संस्थान परिसर से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इस सनसनीखेज घटना की खबर जैसे ही बुधवार सुबह "IIT BHU में निजता का बड़ा उल्लंघन, छात्र के मोबाइल में नहाते छात्रों के मिले वीडियो, कैंपस में हड़कंप" शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित हुई, पूरे परिसर में तनाव का माहौल फैल गया। कैंपस में 24 घंटे से सन्नाटा पसरा हुआ है, और छात्र समुदाय में चिंता और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।

आईआईटी प्रशासन और पुलिस की संयुक्त जांच जारी है, और अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि इस गंभीर प्रकरण में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS