News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आईआईटी बीएचयू में पीएचडी दाखिले 30 अक्तूबर से शुरू, 1400 से अधिक सीटें उपलब्ध

आईआईटी बीएचयू में पीएचडी दाखिले 30 अक्तूबर से शुरू, 1400 से अधिक सीटें उपलब्ध

आईआईटी बीएचयू में 30 अक्तूबर से पीएचडी के ऑनलाइन आवेदन शुरू, 1400 से अधिक सीटों पर दाखिला, कंपनियों के कर्मी भी कर सकेंगे पीएचडी।

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में शोध के इच्छुक छात्रों और पेशेवरों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर शुरू होने जा रहा है। संस्थान के 18 विभागों में पीएचडी में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया 30 अक्तूबर से आरंभ होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गई है। इस सत्र में करीब 1400 से अधिक सीटों पर दाखिले की संभावना जताई जा रही है। इस बार दाखिले की प्रक्रिया में पारदर्शिता और डिजिटल प्रणाली को प्राथमिकता दी गई है, ताकि अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिल सके।

आईआईटी बीएचयू के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को गेट, यूजीसी नेट, जीपीएटी या सीएसआईआर जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में योग्य होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये तथा एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क एक बार जमा हो जाने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।

इस बार पीएचडी प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि देश की 41 नामी कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों को भी आईआईटी बीएचयू में फुल टाइम और पार्ट टाइम पीएचडी करने का अवसर मिलेगा। इनमें बरेका, भेल और अन्य प्रमुख सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं। हालांकि इसके लिए उम्मीदवार का अपनी वर्तमान संस्था में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव और कुल मिलाकर दस वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य होगा।

आईआईटी बीएचयू के प्रवक्ता के अनुसार, पीएचडी के लिए जिन 18 विभागों में दाखिले होंगे, उनमें सिरेमिक इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिस्टिक स्टडीज, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी, माइनिंग, फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री, मैथेमेटिकल साइंसेज, फिजिकल साइंसेज, बायोकेमिकल, बायोमेडिकल, मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, प्लानिंग एंड डिजाइन विभाग शामिल हैं।

संस्थान ने हालांकि सीटों की सटीक संख्या जारी नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे विभागों में सबसे अधिक सीटें होंगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन की सॉफ्ट कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में संबंधित विभागाध्यक्ष को ईमेल करनी होगी। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों की ईमेल आईडी और अन्य शैक्षणिक विवरण आईआईटी बीएचयू के पीजी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS