News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से की बंद

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से की बंद

अमेरिका के अस्पष्ट कस्टम नियमों के कारण इंडिया पोस्ट ने अमेरिकी डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया है।

नई दिल्ली: अमेरिका के कस्टम विभाग द्वारा लागू किए गए नए नियमों की अस्पष्टता ने भारतीय डाक सेवाओं को भी प्रभावित कर दिया है। इसी वजह से इंडिया पोस्ट ने रविवार को घोषणा की कि अमेरिका के लिए भेजी जाने वाली सभी डाक सेवाओं को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। अब न तो पत्र, न ही दस्तावेज़ और न ही गिफ्ट आइटम अमेरिका भेजे जा सकेंगे।

डाक विभाग के अनुसार, यह निर्णय अमेरिका की ओर से लागू किए गए उन नए नियमों के चलते लिया गया है जिनकी प्रक्रिया स्पष्ट नहीं है। एयरलाइंस ने भी इसी कारण अमेरिका के लिए पार्सल ले जाने से इनकार कर दिया है। पहले केवल 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक लगाई गई थी, लेकिन हालात और जटिल होने के बाद अब सभी श्रेणियों की सेवाओं को रोकना पड़ा है।

इंडिया पोस्ट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 22 अगस्त को जारी नोटिस की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। विभाग का कहना है कि अमेरिकी कस्टम की नई प्रक्रिया और दिशा-निर्देश पूरी तरह स्पष्ट नहीं होने के कारण पार्सल के परिवहन में लगातार दिक्कतें आ रही थीं। ऐसे में फिलहाल अमेरिका जाने वाली सभी श्रेणियों की डाक सेवाएं रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

ग्राहकों की चिंता को दूर करते हुए डाक विभाग ने आश्वासन दिया है कि जिन लोगों ने पहले से पार्सल या डाक सामग्री बुक कराई है लेकिन वह अमेरिका भेजी नहीं जा सकी, उन्हें पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। विभाग ने यह भी कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जैसे ही कोई ठोस समाधान निकलता है, सेवाएं फिर से बहाल कर दी जाएंगी।

आपको बताते चले कि 30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसके तहत 29 अगस्त से 100 डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर कस्टम ड्यूटी अनिवार्य कर दी गई। इस ड्यूटी की जिम्मेदारी कैरियर्स और "क्वालिफाइड पार्टीज़" को सौंपी गई थी, जिन्हें ही यह शुल्क वसूलकर अमेरिकी कस्टम विभाग को जमा करना था।

हालांकि, 15 अगस्त को अमेरिकी कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन इनमें कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को लेकर स्पष्टता नहीं थी। विशेष रूप से "क्वालिफाइड पार्टीज़" की नियुक्ति और ड्यूटी वसूली की तकनीकी व्यवस्था अब भी अधूरी थी। यही वजह रही कि 25 अगस्त से कई एयरलाइंस ने अमेरिका जाने वाले पार्सल ले जाने से इंकार करना शुरू कर दिया।

इस कदम से हजारों लोग प्रभावित होंगे, खासकर वे भारतीय जो अमेरिका में पढ़ाई या नौकरी कर रहे परिजनों को पत्र, दस्तावेज़ या गिफ्ट आइटम भेजते थे। त्योहारों का मौसम नजदीक होने के कारण लोगों को और भी ज्यादा असुविधा झेलनी पड़ सकती है।

फिलहाल सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अमेरिका अपने नए नियमों को लेकर कितनी जल्दी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करता है और एयरलाइंस कब फिर से पार्सल ले जाना शुरू करती हैं। इंडिया पोस्ट का कहना है कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, अमेरिका के लिए डाक सेवाएं फिर से उपलब्ध करा दी जाएंगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS